एनडीआरएफ के प्रयास से 10वें दिन कामयाबी
Advertisement
चानक में मिली लापता इंस्पेक्टर की बाइक
एनडीआरएफ के प्रयास से 10वें दिन कामयाबी इंस्पेक्टर भोला सिंह का अब तक पता नहीं गिरिडीह : सीसीएल के लापता इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला सिंह की रेस्क्यू में जुटी एनडीआरएफ व सीसीएल की टीम को बुधवार की दोपहर कामयाबी मिली. कोलियरी के महाप्रबंधक प्रशांत वाजपेयी व एनडीआरएफ के इंचार्ज मो. कलाम के नेतृत्व में […]
इंस्पेक्टर भोला सिंह का अब तक पता नहीं
गिरिडीह : सीसीएल के लापता इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला सिंह की रेस्क्यू में जुटी एनडीआरएफ व सीसीएल की टीम को बुधवार की दोपहर कामयाबी मिली. कोलियरी के महाप्रबंधक प्रशांत वाजपेयी व एनडीआरएफ के इंचार्ज मो. कलाम के नेतृत्व में टीम ने चानक में झग्गर डालकर खोज शुरू की. इसी दौरान झग्गर में बाइक फंस गयी, जिसे लगभग 01.45 बजे चानक से निकाला गया. इसकी सूचना पाकर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव भी पहुंचे और जांच की.
10 दिनों से चल रहा है रेस्क्यू : एक जुलाई को मुफस्सिल थाना से अपने क्वार्टर जाने के क्रम में लापता हुए सुरक्षा इंस्पेक्टर भोला की खोज दो जुलाई से शुरू की गयी थी. दो जुलाई की दोपहर में ही भोला सिंह की कलम एक झाड़ी के पास मिली थी और कुछ देर भदुआ चानक के पास उनका रूमाल, पुलिस को दिये गये आवेदन की कॉपी व एक चाकू बरामद किया गया था.
इसके बाद एसडीपीओ जीतबाहन उरांव व जीएम प्रशांत वाजपेयी की मौजूदगी में चानक के अंदर खोजबीन शुरू की गयी. चानक में 250 मीटर से अधिक पानी जमा रहने के कारण रेस्क्यू में जुटी सीसीएल की टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
कई दफा लोग रस्सी व खटिया के सहारे चानक के अंदर गये, लेकिन पानी को देखकर लौटना पड़ा. बाद में जिला प्रशासन के प्रयास से रांची से 17 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम पहुंची, लेकिन गहराई देखकर पानी के अंदर जाने से इंकार कर दिया. हालांकि, जिला प्रशासन व सीसीएल के अधिकारियों के अनुरोध पर एनडीआरएफ की टीम डटी रही और रेस्क्यू में सहयोग देती रही. वहीं डीसी राजेश पाठक, एसपी सुरेंद्र कुमार झा, डीडीसी मुकुंद दास, एसडीएम राजेश प्रजापति भी लगातार रेस्क्यू की जानकारी लेते रहे.
पीड़ित परिवार से मिला झाविमो का शिष्टमंडल : गिरिडीह. झाविमो का एक शिष्टमंडल बुधवार को केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य चुन्नूकांत के नेतृत्व में सीसीएल के लापता इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह के परिजनों से मिला. इसके बाद पार्टी नेताओं ने गिरिडीह कोलियरी के जीएम से फोन पर बात कर जल्द से जल्द लापता इंस्पेक्टर को खोज निकालने की मांग की. चुन्नूकांत ने कहा कि दस दिन के बाद भी इंस्पेक्टर का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से सीसीएल के कर्मियों में दहशत है. उन्होंने प्रबंधन से सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो.
पुलिस प्रशासन से दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने कहा कि चानक से उनकी बाइक बरामद होने से इस बात की उम्मीद बढ़ गयी है कि लापता इंस्पेक्टर को भी खोज निकाला जायेगा. शिष्टमंडल में इनके अलावा सुमन सिन्हा, राजेश जयसवाल, नवीन सिन्हा, मनोज पंडित, सुरेश मंडल, मुन्ना सिंह, बम सिंह, मनोज तुरी, आकाश कुमार, विजय राम, पुतुल चौधरी, हीरा लाल यादव, कुमार विशाल कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement