इंदौर से मंगाया गया है स्पेन की तकनीक से लैस अंडर वाटर कैमरा
Advertisement
सीसीएल के लापता सुरक्षा इंस्पेक्टर की तलाश जारी , खदान के अंदर पानी में दिखे टायर और अंगुली
इंदौर से मंगाया गया है स्पेन की तकनीक से लैस अंडर वाटर कैमरा दिनभर डटे रहे पुलिस व सीसीएल के अधिकारी आठ दिनों से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन गिरिडीह : गिरिडीह कोलियरी के लापता सुरक्षा इंस्पेक्टर जेपी सिंह उर्फ भोला सिंह की तलाश भदुआ चानक में आठवें दिन भी जारी रही. सोमवार को चानक […]
दिनभर डटे रहे पुलिस व सीसीएल के अधिकारी
आठ दिनों से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
गिरिडीह : गिरिडीह कोलियरी के लापता सुरक्षा इंस्पेक्टर जेपी सिंह उर्फ भोला सिंह की तलाश भदुआ चानक में आठवें दिन भी जारी रही. सोमवार को चानक में अंडर वाटर कैमरा डाला गया. इसमें एक टायर दिखा. टायर बाइक का लग रहा है. टायर में कुछ सामान भी बंधा हुआ है. काफी बारीकी से देखने के बाद ऐसा लगता है कि टायर के साथ किसी की अंगुली है.
हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है. कुछ देर बाद पुनः कैमरे को चानक में डाला गया और जानकारी इकठ्ठा करने का प्रयास किया गया. इससे पहले रविवार की रात को ही सीसीएल के महाप्रबंधक प्रशांत वाजपेयी के प्रयास से स्पेन की उच्च तकनीक से लैस अंडर वाटर कैमरा इंदौर से मंगाया गया. सोमवार की सुबह जीएम के अलावा परियोजना पदाधिकारी लक्ष्मीकांत महापात्र, कबरीबाद माइंस के मैनेजर जीएस मीणा, प्रोजेक्ट इंजीनियर नवीन कुमार सिंह, डिप्टी मैनेजर इएंडएम प्रशांत कुमार व अन्य अधिकारी भदुआ चानक के पास जुटे.
वहीं एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची. इसके बाद कैमरा को चानक में डाला गया. काफी देर तक कैमरा को चानक के सभी दिशा में ले जाया गया. इसी बीच दोपहर लगभग डेढ़ बजे कैमरा में कुछ संदिग्ध सामान दिखा. इधर, गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक प्रशांत वाजपेयी ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लापता इंस्पेक्टर को खोज निकालने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement