गिरिडीह : 14 वर्ष की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म व बाद में शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. इसे लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता का कहना है कि 17 जनवरी 2019 को वह घर में अकेली थी. उसके माता-पिता जरूरी काम से रिश्तेदार के घर गये थे.
Advertisement
दुष्कर्म के बाद शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण
गिरिडीह : 14 वर्ष की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म व बाद में शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. इसे लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता का कहना है कि 17 जनवरी 2019 को वह घर में अकेली थी. उसके माता-पिता जरूरी […]
इसका फायदा उठाकर रोहित पोद्दार नामक युवक उसके घर के अंदर दाखिल हो गया और चाकू दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. किसी को घटना की जानकारी देने पर जान मारने की धमकी दी. इससे वह डर गयी. पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद शादी का प्रलोभन देकर रोहित उसका यौन शोषण करता रहा. जब वह गर्भवती हो गयी तो 10 जून को रोहित ने उसे फोन करके बुलाया और कहा कि शादी की बातचीत करनी है. 11 जून को रोहित उसे जबरन बोड़ो के साईं अस्पताल ले गया, जहां पर डाॅक्टर को कहने लगा कि गर्भपात करवाना है.
उसने इसकी सूचना नानी को दी. नानी जब अस्पताल पहुंची तो रोहित गुस्से में आ गया और उसकी नानी के साथ मारपीट की. पीड़िता का कहना है कि जब उसकी नानी शोर मचाने लगी तो रोहित भाग गया. इस संदर्भ में थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. धारा 376 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज इस कांड के अनुसंधान की जिम्मेदारी अनि डी शर्मा को सौंपी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement