गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस के एक जवान की मौत बुधवार को अपने ही सर्विस रिवाॅल्वर से निकली गोली से हो गयी. मृतक जवान 40 वर्षीय राहुल राय है. घटना बुधवार की शाम लगभग चार बजे की है. जवान राहुल राय नगर थाना इलाके के दर्जी मुहल्ला में किराये के मकान में राहुल अपनी मां, पत्नी व बच्चे के साथ पिछले आठ माह से रह रहा था.
बताया जाता है कि बुधवार की शाम को राहुल अपने कमरे में था. अचानक शाम चार बजे कमरे से गोली चलने की आवाज सुनायी दी. गोली की आवाज सुनकर पत्नी व घर के अन्य सदस्य जब कमरे में गये, तो देखा कि राहुल जमीन पर खून से लथ-पथ पड़ा है और उसकी मौत हो चुकी है. वहीं पर उसका सर्विस रिवाॅल्वर भी पड़ा था.
घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी टू संतोष कुमार समेत अन्य पुिलस पदाधिकारी घर पहुंचे. राहुल की मां व पत्नी से पूछताछ की गयी. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस जांच में जुट गयी.