बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गये. घायलों को बेंगाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहली घटना सुबह सात बजे बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग स्थित करमजोरा के पास घटी. इस घटना में बाइक पर सवार होकर बनियाडीह निवासी गुड्डू दास और लखन दास अपने रिश्तेदार के यहां जरूआडीह जा रहे थे. करमजोरा मोड़ के पास बाइक असंतुलित हो जाने से गिरकर दोनों घायल हो गये.
दूसरी घटना बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित दामोदरडीह के पास सुबह करीब 11 बजे घटी. डुमरी निवासी संतोष राय अपनी पुत्री परीणिति कुमारी के साथ बाईक पर सवार होकर रिश्तेदार के यहां सोनरडीह जा रहे थे. दामोदरडीह के पास बाइक से गिरकर दोनों जख्मी हो गये. तीसरी घटना गोलगो गांव में सुबह करीब 11 बजे घटी. गोलगो निवासी राजकुमार मरांडी बाइक चलाना सीख रहे थे.
इस दौरान उन्होंने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और गड्ढे में जाकर गिर गये. इस घटना में उसके सिर व चेहरे में गंभीर चोटें आयी हैं. सभी घायलों का इलाज स्थानीय क्लिनिक में किया जा रहा है.