बगोदर : बगोदर प्रखंड की दोंदलो पंचायत के ढिबरा के मृतक प्रवासी मजदूर खिरोधर महतो की दो बेटियों बसंती कुमारी व पूनम कुमारी को नि:शुल्क शिक्षा देने का बीड़ा दो स्कूलों ने उठाया है.
इस कार्य में ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल कोशी व गॉड पब्लिक स्कूल शामिल हैं. बताते हैं कि ढिबरा निवासी झालो महतो के पुत्र खिरोधर महतो की मौत गत तीन मई 2019 को पश्चिमी अफ्रीका के सिएरा लियोन शहर में बीमार होने से हो गयी थी. वह वहां ट्रांसमिशन लाइन में मजदूरी करता था. उसका शव एक सप्ताह से वहीं पड़ा है. शव को गांव लाने के लिए वहां काम कर रहे स्थानीय मजदूर डटे हुए हैं.