गोमिया में लूट की राशि का कर रहा था बंटवारा
गिरफ्तार अपराधी फिरोज विष्णुगढ़ का रहनेवाला
गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर चल रही छापेमारी
बगोदर : बगोदर थानांतर्गत डोरिया के पास से बंधन बैंक कर्मी से लूटपाट करनेवाले अपराधी अंतर जिला लुटेरा गिरोह के सदस्य निकले. इन अपराधियों ने गिरिडीह, बोकारो व हजारीबाग जिले में सड़क लूट व छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है. इसका खुलासा बगोदर पुलिस के हत्थे चढ़े हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ थानांतर्गत बरांय गांव निवासी फिरोज अंसारी ने पुलिस की पूछताछ में किया है.
यह जानकारी शनिवार को बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी है. बताया कि पकड़े गये अपराधी के पास नकद 5700 रुपये, एकाउंट ओपनिंग फ़ॉर्म, ग्राहकों के आधार कार्ड भी बरामद किये गये. मामले को लेकर बगोदर पुलिस ने कांड संख्या 78/19 दर्ज करते हुए पकड़े गये अपराधी को गिरिडीह जेल भेज दिया है.
पिस्टल सटा कर लूट लिया 45 हजार
बताया जाता है कि बंधन बैंक का कर्मी पथरा (कतरास) निवासी आदित्य कुमार शुक्रवार की दोपहर बगोदर थाना क्षेत्र के पथलडीहा, कुसमरजा गांव से 45 हज़ार 395 रुपया लोन वसूल कर बगोदर स्थित बैंक शाखा आ रहा था. आदित्य बाइक पर ही था. इसी दौरान डोरियो के पास एक बाइक सवार तीन युवकों ने ओवरटेक करते हुए बाइक रुकवायी और कनपटी पर रिवॉल्वर सटाकर लूटपाट कर ली. मामले को लेकर आदित्य ने थाना में लिखित शिकायत की. शिकायत में बताया कि अपराधियों ने उससे रुपये से भरा बैग, मोबाइल, पोस मशीन आदि लूट ली.