21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में युवक की गयी जान

मुफस्सिल थाना इलाके के करहारी का निवासी था मृतक गिरिडीह :गिरिडीह-डुमरी पथ पर जोड़ापहाड़ी के पास गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हाे गयी. मृतक युवक की पहचान मुफस्सिल थाना इलाके के करहारी निवासी 18 वर्षीय श्यामलाल मुर्मू के रूप में की गयी. गुरुवार की रात लगभग 11 बजे एसपी […]

मुफस्सिल थाना इलाके के करहारी का निवासी था मृतक

गिरिडीह :गिरिडीह-डुमरी पथ पर जोड़ापहाड़ी के पास गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हाे गयी. मृतक युवक की पहचान मुफस्सिल थाना इलाके के करहारी निवासी 18 वर्षीय श्यामलाल मुर्मू के रूप में की गयी. गुरुवार की रात लगभग 11 बजे एसपी सुरेंद्र कुमार झा को किसी ने सूचना दी कि एक बाइक पेड़ से जा टकरायी है.
घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना पर मुफस्सिल थाना की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इसी बीच शुक्रवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद काफी देर तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. बाद में मामले की जानकारी बरहमोरिया मुखिया मुन्नालाल व चेपो निवासी श्यामसुंदर को मिली. सूचना पर गांववाले पहुंचे और मृतक की पहचान की. इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई राजेंद्र हेंब्रम ने बताया कि रात में श्यामलाल चमरखो गया था.
दुर्घटना कैसे घटी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. घटना के बाद गांव में मातम है.
बाइक से गिरकर युवक जख्मी : बेंगाबाद. दूसरे की बाइक लेकर ससुराल जा रहा एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग पेसराटांड़ के पास गिर कर घायल हो गया. पेट्रोलिंग कर रही बेंगाबाद पुलिस ने सड़क किनारे पड़ी बाइक को कब्जे में किया. आसपास खोजबीन करने के बाद किसी को नहीं देख गांव के ही एक व्यक्ति के पास जिम्मानामा पर रख दिया.
सुबह में स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क से काफी दूर एक घायल व्यक्ति को कराहते देख इसकी सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने घायल को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया. घायल व्यक्ति की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर निवासी राजेश राम के रूप में हुई है. दुर्घटना की सूचना मिलने पर घायल राजेश राम के परिजन व बाइक मालिक शुक्रवार की सुबह बेंगाबाद थाना पहुंचा.
बाइक मालिक प्रकाश साव ने बताया कि उसके होटल में राजेश राम का पिता रामा राम कार्य करता है. गुरुवार की शाम छह बजे राजेश राम होटल पहुंचा और एक आदमी के पास बकाया राशि लेने जाने की बात कह बाइक मांगी थी. इधर, बेंगाबाद थाना प्रभारी ने कहा कि प्राथमिक इलाज के बाद युवक को परिजनों को सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें