सरिया : सरिया अनुमंडल सह प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार शाम उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब कार्यालय परिसर में लगे पांच केवीए के जनरेटर में अचानक आग लग गयी.
कुछ लोगों की सुझ बूझ से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तबतक जनरेटर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था. मामले की जानकारी पाकर एसडीएम रामकुमार मंडल, बीडीओ शशिभूषण वर्मा व एसडीपीओ विनोद महतो मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
बीडीओ शशिभूषण वर्मा ने बताया कि जनरेटर में आग लगने का स्पष्ट कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है. संभवतः शॉर्ट शर्किट से ही घटना घटी होगी. लगातार ओवरलोड की समस्या होने से जनरेटर संचालन में दिक्कतें आ रही थीं.