जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में घायल विपुल की हो गयी थी मौत
Advertisement
शव पहुंचा गांव, हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में घायल विपुल की हो गयी थी मौत मामला घोड़थंबा ओपी क्षेत्र के बसगी गांव का घोड़थंभा : मृतक विपुल पासवान का शव बुधवार की देर रात बसगी गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही क्षेत्र में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीण व परिजनों […]
मामला घोड़थंबा ओपी क्षेत्र के बसगी गांव का
घोड़थंभा : मृतक विपुल पासवान का शव बुधवार की देर रात बसगी गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही क्षेत्र में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीण व परिजनों ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. परिजनों का कहना था कि जबतक हत्यारा पकड़ा नहीं जायेगा, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
बुधवार से ही गांव में कैंप कर रहे एसडीपीओ राजीव कुमार, इंस्पेक्टर विनय कुमार, धनवार व घोड़थंभा थाना प्रभारी ने पीड़ित परिजनों को समझा-बुझाकर गुरुवार को अंतिम संस्कार कराया. दाह संस्कार में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान शामिल हुए और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. कहा कि विपुल पासवान की असामयिक मौत से सभी मर्माहत हैं. पुलिस प्रशासन से दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. मृतक के पिता जानकी पासवान ने कहा कि विपुल एक होनहार लड़का था और मास कम्युनिकेशन से पढ़ाई कर रहा था.
बता दें कि बीते रविवार को दो पक्षों में हुए जमीन विवाद में विपल पासवान घायल हो गया था. चार दिनों तक कोमा में रहने के बाद बुधवार को उसकी मौत हो गयी. मौके पर जिला महामंत्री संजय हाजरा, प्रदेश मंत्री सूरज राज, जिला मंत्री मनोज हाजरा, प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार तुरी, भाजपा नेता बसंत भोक्ता, अभिमन्यु शर्मा, सुबोध राय आदि ने भी पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. एसडीपीओ ने कहा कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement