11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : गुमटी में की आगजनी, 50 हजार की संपत्ति जलकर राख, गुस्‍साये लोगों ने किया सड़क जाम

गिरिडीह : राजधनवार : धनवार के बरजो चौक पर अवस्थित कोनडराटांड़ निवासी मोहर्रम मियां की साइकिल मरम्मत गुमटी में रविवार देर शाम किसी ने आग लगा दी. गुमटी सहित लगभग 50 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना से आक्रोशित बरजो चौक के लोगों ने सोमवार सुबह अपनी-अपनी दुकानें बंद रख धनवार-सरिया मेन रोड […]

गिरिडीह : राजधनवार : धनवार के बरजो चौक पर अवस्थित कोनडराटांड़ निवासी मोहर्रम मियां की साइकिल मरम्मत गुमटी में रविवार देर शाम किसी ने आग लगा दी. गुमटी सहित लगभग 50 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गयी.
घटना से आक्रोशित बरजो चौक के लोगों ने सोमवार सुबह अपनी-अपनी दुकानें बंद रख धनवार-सरिया मेन रोड को मुखिया सबदर अली और स्थानीय दुकानदार संघ के नेता आनंद सिंह के नेतृत्व में जाम कर दिया. हालांकि, एसआइ डीएन सिंह के नेतृत्व में धनवार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और समझाकर आधे घंटे के अंदर जाम हटवा दिया.
बाद में सीओ शशिकांत सिंकर भी पहुंचे. लोगों ने प्रशासन से घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति तथा भुक्तभोगी के लिए मुआवजा की मांग कर रहे थे. पदाधिकारियों ने मांग पर सकारात्मक आश्वासन दिया. बताया गया कि मोहर्रम मियां साइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है.
जानकारी के अनुसार स्थानीय दुकानदारों ने आपस में चंदा कर उसे 13 हजार रुपये की मदद भी की. मौके पर हरि दास, वीरेंद्र यादव, सुनील नारायण देव, राम सिंह, सीता राम, सुरेश सिंह, जनार्दन सिंह, आजाद अंसारी, जीतू मोदी, रवि बरनवाल, मिथलेश सिंह, गिरजा राणा, संजय नारायण देव, टुनु मोदी, दिलीप मोदी, प्रकाश मोदी, बालेश्वर साव, महेंद्र राणा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें