14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी : दो लोग मारे गये और घरवालों को पता नहीं चला

डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के बुरहासुईयाडीह पंचायत के चालमो स्थित गजाधर टोला में पत्नी व बच्ची की हत्या मामले में आरोपी होरिल सिंह के पिता भीम सिंह ने कहा कि होरिल बीती रात घर के एक कमरे में अपनी पत्नी कौशल्या देवी और पुत्री सोनिया कुमारी के साथ सोया था. घर के दूसरे कमरे […]

डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के बुरहासुईयाडीह पंचायत के चालमो स्थित गजाधर टोला में पत्नी व बच्ची की हत्या मामले में आरोपी होरिल सिंह के पिता भीम सिंह ने कहा कि होरिल बीती रात घर के एक कमरे में अपनी पत्नी कौशल्या देवी और पुत्री सोनिया कुमारी के साथ सोया था. घर के दूसरे कमरे में होरिल सिंह का एक अन्य पुत्र साजन कुमार (4) और एक पुत्री मन्नु कुमारी (2) मेरे साथ सोये हुए थे.
सुबह जब वह उठा और पुत्र, बहू को उठाने उसके कमरे में गया तो कमरे का दरवाजा खुला मिला. जब वह अंदर गया तो देखा कि बिस्तर पर उसकी बहू कौशल्या और पोती सोनिया कुमारी खून से लथपथ मृत पड़ी है. कमरे में एक फरसा भी फेंका हुआ था. दोनों के गर्दन पर धारदार हथियार से गहरा जख्म था. वहीं उसका पुत्र होरिल सिंह कमरे में नहीं था. भीम का कहना है कि रात में किसी के चिल्लाने की आवाज भी सुनायी नहीं दी.
दो वर्ष पूर्व भी हो चुकी है मारने की कोशिश : घटना की सूचना पर डुमरी थाना पहुचीं मृतका की मां कुंती देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. कुंती ने बताया कि शादी के बाद से ही उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. ससुरालवालों द्वारा बार-बार पैसे की मांग की जा रही थी. इसे लेकर कौशल्या के साथ ससुरालवाले अक्सर झगड़ा व मारपीट करते थे. दो वर्ष पूर्व भी उसकी बेटी को जलाकर मारने का प्रयास किया गया था.
नामजदों की गिरफ्तारी का हो रहा प्रयास : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के भाई के फर्द बयान पर मृतका के पति और सास पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही. दोनों आरोपी फरार है. दोनों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें