13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : आठ उग्रवादी गिरफ्तार विदेशी हथियार भी जब्त

लातेहार/गढ़वा/ गिरिडीह : झारखंड के तीन जिले से आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से अत्याधुनिक हथियार भी मिले. लातेहार से पीएलएफआइ के चार, गढ़वा से जेजेएमपी के तीन और गिरिडीह से भाकपा माओवादी का एक नक्सली गिरफ्तार किया गया है. लातेहार में गिरफ्तार पीएलएफआइ के उग्रवादियों के पास से विदेशी हथियार […]

लातेहार/गढ़वा/ गिरिडीह : झारखंड के तीन जिले से आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से अत्याधुनिक हथियार भी मिले. लातेहार से पीएलएफआइ के चार, गढ़वा से जेजेएमपी के तीन और गिरिडीह से भाकपा माओवादी का एक नक्सली गिरफ्तार किया गया है. लातेहार में गिरफ्तार पीएलएफआइ के उग्रवादियों के पास से विदेशी हथियार भी बरामद किये गये है.
लातेहार में बड़ी वारदात की फिराक में थे उग्रवादी : पुलिस को सूचना मिली कि पीएलएफआइ का सबजोनल कमांडर अमित दस्ते के साथ बालूमाथ के तितिर महुआ जंगल में किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटा हुआ है.
उनकी गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से छापामारी की. उग्रवादी गुलाब यादव, रवि यादव, पवन कुमार यादव एवं राकेश पासवान को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.
गढ़वा में तीन नक्सली हथियार सहित गिरफ्तार : गढ़वा पुलिस ने रमकंडा एवं भंडरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सलियों में रमकंडा के बिराजपुर गांव निवासी कामेश्वर सिंह एवं मुस्लिम मंसूरी तथा भंडरिया थाना के चपलसी गांव निवासी शिवव्रत कुमार सिंह शामिल है़ं एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि इन उग्रवादियों ने रमकंडा व भंडरिया में हो रहे सड़क निर्माण में लगे दो रोड रोलर को जला दिया था़
गिरिडीह में एक लाख का इनामी नक्सली धराया : एक लाख रुपये का इनामी नक्सली जोगेश्वर तुरी को गिरिडीह के पीड़टांड़ थाना क्षेत्र के चिरकी नाला के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 0.303 का पुलिस से लूटा गया रायफल सहित अन्य सामना जब्त किये गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें