गांडेय : घर से अपने फुआ के घर गिरिडीह आ रहे युवक को अपराधियों ने दिन दहाडे गोली मार दी. सूचना पर पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. हालांकि युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है.
घटना अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के भलपहरी पुल के पास की है. घटना के संबंध में घायल मुकेश कुमार यादव ने बताया कि उसका मुरली पहाडी में दवा की दुकान है. वह सोमवार को अपनी फुआ के घर गिरिडीह जाने के लिए शाम चार बजे अपने घर से निकला.
इसी क्रम में थाना क्षेत्र के भलपहरी के पास ब्लैक कलर की पल्सर बाइक में सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उसे बाइक से गिरा दिया और बैग छिन लिया. इस दौरान अपराधियों ने पीछे से गोली मार दी. अहिल्यापुर थाना प्रभारी फैज अहमद ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इधर घायल मुकेश के कंधे में गोली फंसे होने के कारण चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया है.