9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: एनएच 114 ए गिरिडीह-डुमरी मार्ग पर भूधंसान से बना 12 फीट गहरा गोफ

Giridih News: एनएच 114-ए गिरिडीह-डुमरी मार्ग पर मंगलवार को भू-धंसान के कारण गोफ बन गया. लगभग 12 फीट गहरा गोफ बन जाने की वजह से खतरा बढ़ गया है. यह सड़क काफी व्यस्तम सड़कों में से एक है. इस सड़क से अक्सरां वाहनों का आवागमन लगा रहता है. ऐसे में गोफ बन जाने के बाद यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता लाजमी है. गोफ वाले स्थल से डीएवी सीसीएल, गिरिडीह स्टेडियम व गिरिडीह मुफस्सिल थाना की दूरी चंद फर्लांग पर है.

जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर गोफ बना है, वहां पर पूर्व में कोयला का अवैध खनन हो चुका है. अवैध खनन के कारण जमीन के अंदर का हिस्सा खोखला हो गया है. बारिश में अक्सरां गोफ बनने की घटना घटित हो रही है. बताया जाता है कि पिछले तीन दिनों में झमाझम बारिश हुई. बारिश की वजह से गोफ के उपर पूर्व में डाला गया मिट्टी धंस गया. इस वजह से बड़ा सा गोफ बन गया है. गोफ बनने की सूचना पर सीसीएल प्रबंधन ने तत्काल सीसीएल सुरक्षा विभाग की टीम को उक्त स्थल पर भेजा गया. सुरक्षा प्रहरियों द्वारा गोफ वाले स्थल के किनारे पत्थर डाला गया है और खतरा का संकेत देते हुए लाल फीता लगाया गया है. बता दें कि उक्त स्थल पर 2017-18 में भी गोफ बनने की घटना हुई थी. इससे पहले उस जगह से कुछ दूरी पर इसी माह 11 जुलाई की रात को गोफ बनने की घटना हुई थी. उस वक्त गोफ को सीसीएल गिरिडीह प्रबंधन द्वारा बोल्डर व मिट्टी से भर दिया गया था. सूत्र बताते हैं कि उक्त एनएच रोड में पिछले डेढ़ दशक से गोफ बनने का सिलसिला जारी है. लोगों का कहना है कि एन एच द्वारा उक्त सड़क को पूरी तरह से दुरूस्त करने की जरूरत है. इधर पथ निर्माण विभाग के जेई राजीव कुमार ने कहा कि गोफ को भरने के लिए सीसीएल से बात की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीसीएल से मिलकर सड़क को दुरूस्त करने के लिए स्थायी व्यवस्था का उपाय किया जायेगा. गोफ भरने के बाद उक्त स्थल का पक्कीकरण किया जायेगा.

गोफ वाले जगह पर की गयी है घेराबंदी

सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा ने कहा कि एनएच रोड में उक्त स्थल पर 2017-18 में भी गोफ बनने की घटना हुई थी. कहा कि सुरक्षा के लिहाज से गोफ बननेवाले जगह पर घेराबंदी कर दी गई है. वहां सुरक्षा कर्मी को भी नियुक्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बुधवार को गोफ भरने का काम किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel