10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यशैली में सुधार लाएं मुखिया नहीं तो जब्त होगी वित्तीय शक्ति

गिरिडीह : डीसी मनोज कुमार ने सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की समीक्षा की. कम प्रगति रहने पर डुमरी, इसरी के मुखिया को कड़ी चेतावनी दी. कहा कि मुखिया अपनी कार्यशैली में सुधार लायें, अन्यथा उनकी वित्तीय शक्ति को जब्त कर लिया जायेगा. सोमवार को डीसी ने समाहरणालय के सभाकक्ष में […]

गिरिडीह : डीसी मनोज कुमार ने सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की समीक्षा की. कम प्रगति रहने पर डुमरी, इसरी के मुखिया को कड़ी चेतावनी दी. कहा कि मुखिया अपनी कार्यशैली में सुधार लायें, अन्यथा उनकी वित्तीय शक्ति को जब्त कर लिया जायेगा. सोमवार को डीसी ने समाहरणालय के सभाकक्ष में जिले भर के मुखिया के साथ बैठक की. इसमें 64 पंचायत के मुखिया शामिल हुए. डीसी ने कहा कि 15 अगस्त तक जिला पूर्ण रूप से ओडीएफ घोषित हो जायेगा.
इसी मिशन मोड में सभी मुखिया को काम करना है और लक्ष्य के अनुरूप उन्हें अपने पंचायत में शौचालय भी बनाना है. डीसी ने कहा कि जो मुखिया शौचालय निर्माण में बेहतर काम नहीं करेंगे, उनके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा. डीसी ने ईंट भट्ठा के संचालकों को निर्देश दिया कि वे लोग ईंट का मूल्य नहीं बढायें. कहा कि संबंधित ईंट भट्ठा के मालिक को पत्र भेजा जायेगा.
कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण का मूल्यांकन कार्य पूरे जिले में किया जायेगा. यह कार्य एक अगस्त तक 31 अगस्त तक चलेगा और सर्वेक्षण में जो पंचायत अव्वल आयेंगे, उन्हें दो अक्तूबर को आयोजित गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री के हाथों पुरस्कृत भी कराया जायेगा. बैठक में डीडीसी मुकुंद दास, कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर, जिला समन्वयक सुमन कुमारी, बिपिन कुमार सिंह समेत गिरिडीह बीडीओ विभूति मंडल, बेंगाबाद बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह, गांडेय बीडीओ प्रभाकर मिर्धा, जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, धनवार बीडीओ प्यारेलाल, बिरनी बीडीओ पप्पू रजक, तिसरी बीडीओ सुनील प्रकाश, गावां बीडीओ मोनी कुमारी, पीरटांङ बीडीओ बैद्यनाथ उरांव, डुमरी बीडीओ राहुल देव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें