गिरिडीह/गांडेय : अहिल्यापुर थाना पुलिस व ताराटांड़ पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर 20 मोबाइल वॉलेट से लोगों को 25 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों में जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के लटैया निवासी आनंद देव कुमार मंडल व करमाटांड़ थाना क्षेत्र के काला झरिया निवासी संतोष मंडल शामिल हैं. इनके पास से पांच मोबाइल व पांच सिम कार्ड पुलिस ने बरामद की है.
एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पिपरासिंघा झिंझरी पहाड़ी मंदिर के पास कुछ साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को मोबाइल के माध्यम से ठग रहे हैं. सूचना पर अहिल्यापुर थाना प्रभारी फैज अहमद ने ताराटांड़ पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की जहां से दोनों को गिरफ्तार किया गया. दोनों युवकों ने 25 लाख रुपये ठगी करने की बात स्वीकारी है.