गिरिडीह के डीइओ वसीम अहमद मंगलवार को बच्चों की चल रही प्री टेस्ट परीक्षा का औचक निरीक्षण कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बिरनी, जमा दो उच्च विद्यालय पलौंजिया में किया. इस दौरान वे सभी स्कूली छात्र छात्राओं से मिले व स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जानकारी ली. साथ ही झारखंड मैट्रिक बोर्ड में बच्चों की शत प्रतिशत सफलता पर कई तरह के टिप्स दिये. शिक्षकों को कमजोर छात्र छात्राओं पर विशेष ध्यान देने, एक्सट्रा क्लास चलाकर बच्चों की प्रतिभा को देखने की बात कही. वहीं बच्चों को छुट्टी के दिन घर पर भी तैयारी करने की सलाह दी. डीईओ ने कहा कि पिछले वर्ष जमा दो उच्च विद्यालय पलौंजिया का रिजल्ट कमजोर था. जहां जहां का रिजल्ट कमजोर था, वैसे स्कूलों का निरीक्षण कर व बच्चों से रुबरु होकर प्रथम स्थान पर शत प्रतिशत सफलता हासिल करने को लेकर ही इस तरह की मुहिम चलाई जा रही है. कहा कि स्कूल में टेस्ट के दौरान सभी बच्चे उपस्थित हों. इस दौरान जमा दो उच्च विद्यालय के प्राचार्य श्यामदेव राय, बीपीएम छोटेलाल साहू, शिक्षक प्रमिला हांसदा, बेबी कुमारी, पवन साव, अजय वर्मा, कुंदन कुमार, मिथलेश कुमार राय, चंदरलाल महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

