14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन तार से जला पेड़, घर-स्कूल पर गिरा

गिरिडीह : सरिया-बगोदर मुख्य सड़क पर रविवार की सुबह बड़ा हादसा टल गया. हाइटेंशन तार की चपेट में आकर एक सूखा पेड़ जल गया और दूसरा पेड़ जड़ समेत उखड़ गया. अल सुबह घटना होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ . पास में ही एक घर और स्कूल है. उक्त मार्ग पर वाहनों […]

गिरिडीह : सरिया-बगोदर मुख्य सड़क पर रविवार की सुबह बड़ा हादसा टल गया. हाइटेंशन तार की चपेट में आकर एक सूखा पेड़ जल गया और दूसरा पेड़ जड़ समेत उखड़ गया. अल सुबह घटना होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ . पास में ही एक घर और स्कूल है. उक्त मार्ग पर वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. लोगों ने बताया कि तार के पेड़ से सटे होने की सूचना कई बार विभाग को दी गयी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया.
सरिया. सरिया-बगोदर मुख्य मार्ग पर थाना के पास रविवार सुबह चार बजे एक सूखा बरगद पेड़ का पेड़ 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में अपने से जल गया. इससे बरगद के पेड़ से सटा एक पीपल का पेड़ भी जड़ समेत उखड़ गया और बगल में स्थित बालिका उच्च विद्यालय की चहारदीवारी और स्थानीय बालेश्वर मोदी के घर पर गिर पड़ा. इससे चहारदीवारी टूट गयी और मकान का छज्जा टूट गया. घटना के बाद यहां बिजली बाधित हो गयी़ लोगों ने बताया कि संभवत: तार में तेज हवा के झोंके से तार आपस में सट गये होंगे. इससे पेड़ में आग लगी होगी. लोगों ने पावर हाउस को सूचना दी, तब जाकर डेढ़ घंटे बाद लाइन काटी जा सकी.
आग के कारण तार भी कटकर टूट गया. सुबह सात बजे सरिया पुलिस की सूचना पर दमकल गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. इधर तार टूटने के कारण इलाके की बिजली गुल होने से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे. ज्ञात हो कि पूरे सरिया क्षेत्र में बिजली के तारों की स्थिति जर्जर है. हल्के हवा के झोंके से भी तार टूट कर गिर जाते हैं. इससे हादसे की आशंका बनी रहती है. इसके बाद भी ऊर्जा विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
नमकीन लेकर जा रहे कंटेनर में लगी आग
गिरिडीह. कोलकाता से नमकीन लेकर जमुई जा रहे एक कंटेनर में रविवार की सुबह लगभग नौ बजे आग लग गयी. घटना के बाद गाड़ी को मुफस्सिल थाना इलाके के तेलोडीह के समीप एक मैदान में खड़ा कर चालक फरार हो गया. वाहन से निकल रहे धुआं को देखकर लोगों ने इसकी सूचना दमकल को दी. दमकल की टीम पहुंची और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि कंटेनर के चालक ने भागने के क्रम में यह बताया कि आग कब लगी इसकी जानकारी उसे नहीं है. मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें