27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूजी धीरे चलना, मुश्किल है इन सड़कों से गुजरना

गिरिडीह : गिरिडीह सड़क को शहर का आईना कहा जाता है. विकास का सूचक मानी जानेवाली सड़कों का हाल नागरिकों की चेतना का भी द्योतक है. ऐसे में गिरिडीह शहर की सड़कों का हाल चिंतनीय है. नगर-निगम क्षेत्र में पड़नेवाले इस हिस्से का नामलेवा कोई होता तो सड़कों का हाल यह नहीं होता. आप पैदल […]

गिरिडीह : गिरिडीह सड़क को शहर का आईना कहा जाता है. विकास का सूचक मानी जानेवाली सड़कों का हाल नागरिकों की चेतना का भी द्योतक है. ऐसे में गिरिडीह शहर की सड़कों का हाल चिंतनीय है. नगर-निगम क्षेत्र में पड़नेवाले इस हिस्से का नामलेवा कोई होता तो सड़कों का हाल यह नहीं होता. आप पैदल हों या गाड़ी पर, दोपहिया पर हों या चारपहिया पर, गिरिडीह शहर की सड़कें सबको एक समान कष्ट देती हैं. ऐसा लगता है कि शहर की सड़कों का हाल लेनेवाला कोई नहीं.

विभागीय जवाबदेही से मुक्त है यहां की जर्जरता. शहर में ऐसी जर्जर सड़कों की एक लंबी सूची है जिसपर नगर निगम का कोई ध्यान नहीं है. इस विभागीय अनदेखी का खमियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ता है. ये जर्जर सङकें अब गिरिडीह शहर की पहचान बन गयी है. शहर के सभी 36 वार्डों में जिधर से भी प्रवेश करें, जर्जर मार्ग से ही आपका साबका पड़ेगा. रिपोर्ट : मुन्ना प्रसाद

शहर का हृदय स्थल कालीबाड़ी-मकतपुर रोड
गिरिडीह शहर का हृदय स्थल कालीबाड़ी चौक से मकतपुर होते हुए बरगंडा चौक तक का यह रोड सालों से जर्जर है. इस मार्ग में इतने बड़े-बड़े और इतने गड्ढे हैं कि गड्ढों और सड़क में फर्क करना मुश्किल हो जाता है. शहर के व्यस्ततम मार्गों में से एक की जर्जरता के कारण दिन भर यहां जाम लगा रहता है. बारिश में इन गड्ढों में जमने वाले कीचड़ का उछलकर दुकानों तक पहुंच जाना आम बात है. इससे राहगीर और व्यवसायी भी परेशान हैं. करीब एक से डेढ़ किमी की इस सड़क से सफर करना समयसाध्य है.
नया उसरी पुल से कॉलेज मोड़ मार्ग वाया सिहोडीह
गिरिडीह से संथाल परगना के जिले देवघर, दुमका, पाकुड, गोड्डा, साहेबगंज, जामताड़ा समेत बिहार के जमुई आदि जिलों को जोड़ने वाला यह एकमात्र रोड है. पुराने उसरी पुल से वाहनों के गुजरने पर रोक लगने के बाद छोटे वाहनों से लेकर भारी वाहनों तक के गुजरने का यही एकमात्र मार्ग है. प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं.
एनएच 114 ए को जोड़ने वाला यह मार्ग राज्य की राजधानी को उपराजधानी से जोड़ता है. सावन महोत्सव में बोल-बम की यात्रा के लिए वाहनों के जत्थे भी इधर से गुजरेंगे. फिर भी इस मार्ग की हालत काफी खस्ता है. जगह-जगह गड्ढे वाहनों की गति को धीमी करते हैं. इससे दिन भर इस मार्ग में जाम लगा रहता है. करीब दो किमी लंबी इस सड़क से गुजरने में करीब 20 मिनट का समय लग जाता है.
मकतपुर से पांडेयडीह रोड वाया अरगाघाट
गिरिडीह शहर से गांडेय जामताङा मार्ग को जोङने वाले बायपास मार्ग की हालत भी काफी खराब है. मकतपुर चौक से अरगाघाट होकर उसरी पुल से पांडेयडीह चौक तक मार्ग की हालत काफी खस्ता है. इस मार्ग में जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं, जिससे राहगीरों को गुजरने में काफी परेशानी होती है. करीब दो किमी के इस मार्ग से सफर तय करने में 20 मिनट से भी अधिक समय लग जाता है. इस मार्ग में भी अक्सर जाम लगा रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें