10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : कहर बनकर गिरी बिजली पिता-पुत्र समेत छह की मौत

जिले में आंधी-बारिश व वज्रपात से तबाही गिरिडीह/डुमरी/जमुआ/पीरटांड़ : गिरिडीह जिले के विभिन्न स्थानों पर बुधवार की दोपहर में आंधी व बारिश और वज्रपात कहर बन कर आयी. बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में पिता-पुत्र समेत छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. मृतकों में चार महिलाएं भी हैं. घटना […]

जिले में आंधी-बारिश व वज्रपात से तबाही

गिरिडीह/डुमरी/जमुआ/पीरटांड़ : गिरिडीह जिले के विभिन्न स्थानों पर बुधवार की दोपहर में आंधी व बारिश और वज्रपात कहर बन कर आयी. बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में पिता-पुत्र समेत छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. मृतकों में चार महिलाएं भी हैं. घटना सदर प्रखंड, डुमरी, पीरटांड़ व जमुआ प्रखंड में घटी है. घटना के बाद मृतकों के परिजनों के लिये मुआवजा की मांग की जा रही है.

घर के बाहर बैठी प्रमिला पर गिर गयी बिजली : गिरिडीह के सदर प्रखंड के गपैय गांव में वज्रपात से प्रमिला देवी (32) की मौत हो गयी. उनके भाई रीतलाल मंडल ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब लगभग 1.30 बजे उसकी बहन घर के बाहर बैठी हुई थी. तभी तेज गरज के साथ बहन के ऊपर ही बिजली गिर गयी. उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी, तभी प्रमिला ने दम तोड़ दिया. वहीं, सदर प्रखंड के धनयडीह गांव में वज्रपात की चपेट में आने से कामेश्वर महतो की पत्नी संगीता देवी (45) की मौत हो गयी, जबकि पति कामेश्वर महतो और सास सीता देवी झुलस गयी. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

खेत से काम कर लौट रहा था पिता-पुत्र : डुमरी थाना क्षेत्र के जीतकुंडी पंचायत के कारीपहरी में बुधवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से पिता कारीपहरी निवासी सुनील सोरेन (30) और पुत्र अजय सोरेन (8) की मौत हो गयी. दोनों अपने खेत से काम कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान वज्रपात हो गया.

मवेशी बांधने के दौरान पास के पेड़ पर हुआ वज्रपात : जमुआ थाना इलाके के बदडीहा गांव में वज्रपात से बिजय राय की पत्नी मीणा देवी (45) की हो गयी. गोतनी रिंकू देवी ने बताया कि बारिश के दौरान मीणा देवी मवेशी को बांधने के लिये गोहाल गयी थी. इस बीच गोहाल के समीप के नीम पेड़ पर वज्रपात हो गया. उसकी चपेट में मीणा आ गयी.

पेड़ की छांव में खड़ी कंदनी पर वज्रपात:

पीरटांड़ थाना क्षेत्र के घोरबाद में बुधवार को वज्रपात के चपेट में आने से सरयू राय की पत्नी कंदनी देवी (30) की मौत हो गयी. वह गांव की दो महिला मालती देवी (पति जीवलाल राय) एवं मालती देवी (पति स्व धोकल राय) के साथ जंगल गयी थी.

दोपहर में मौसम खराब होने के कारण तीनों महिलाएं घर लौटने लगी, तभी जोर की बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिये तीनों महिलाओं ने एक पेड़ के नीचे शरण लिया था. इस बीच वज्रपात हो गयी. वज्रपात से कंदनी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दो महिलाएं झुलस गयी. दोनों का इलाज चल रहा है.

वज्रपात से तीन घरों में लगी आग, हजारों का नुकसान

डुमरी/निमियाघाट. डुमरी थाना क्षेत्र के ससारखो पंचायत के नारंगी में बुधवार की शाम हुए वज्रपात से तीन घरों में आग लग गयी़ आग लगने से करीब एक लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया.

कुड़ू : वज्रपात से छात्र की मौत, गांव में मातम

थाना क्षेत्र के उडुमुड़ू बारीडीह गांव में बुधवार दोपहर हुए वज्रपात की घटना में उडुमुड़ू बारीडीह गांव निवासी राम उरांव के पुत्र नितेश उरांव (12) की मौत हो गयी.

बच्चे की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया. नितेश राजकीयकृत मध्य विद्यालय उडुमुड़ू में सातवीं कक्षा का छात्र था़ नितेश स्कूल से घर लौटने के बाद घर के समीप आम के बगीचे में आम चुनने गया था. इसी दौरान तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में नितेश आ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें