Advertisement
मवेशियों को खुला छोड़ने से रोकने को बनायी टीम
निमियाघाट : रेलवे गेट इसरी बाजार से डुमरी सिमराडीह मोड़ तक पुराने जीटी रोड में मवेशियों को किसानों द्वारा खुला छोड़ दिये जाने से आये दिन घटनाएं होती रहती हैं. घटना में बराबर मवेशियों की मौत होती रहती है, जिससे जाम की समस्या भी बन जाती है. इसे लेकर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष […]
निमियाघाट : रेलवे गेट इसरी बाजार से डुमरी सिमराडीह मोड़ तक पुराने जीटी रोड में मवेशियों को किसानों द्वारा खुला छोड़ दिये जाने से आये दिन घटनाएं होती रहती हैं. घटना में बराबर मवेशियों की मौत होती रहती है, जिससे जाम की समस्या भी बन जाती है. इसे लेकर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार की अगुआई में रेलवे गेट के समीप शनिवार को बैठक हुई.
समस्या के समाधान हेतु 11 सदस्यीय टीम का गठन किया गया. टीम के सदस्य मवेशियों की सुरक्षा की अपील करेंगे. अवारा घूमने वाले मवेशियों को गोशाला पहुंचा दिया जायेगा. इस संबंध में एक पत्र भी निमियाघाट थाना प्रभारी को सौंपा गया है. थाना प्रभारी शशि रंजन ने टीम के सदस्यों को आश्वस्त किया कि पुलिस भी इस मामले में पहल करेगी. बैठक में रंगामाटी पंसस मनोज कुमार, संजीव सिन्हा, ऋषिकेश चौधरी, ललित कुमार, रिकी जायसवाल, निक्कू कुमार, धनंजय वर्णवाल, सोनू स्वर्णकार, संजय सोनी, रवि कुमार, राजू ठाकुर आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement