9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : चार लाख मूल्य का अवैध विदेशी शराब बरामद

मुफस्सिल थाना इलाके के परातडीह में की गयी छापामारी, एक गिरफ्तार गिरिडीह : अवैध विदेशी शराब को एक स्थान पर रखने की सूचना पर गुरूवार की अहले सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने छापमारी की है.यह छापामारी मुफस्सिल थाना इलाके के परातडीह में की गयी है. यहां से लगभग 4 लाख मूल्य के विदेशी शराब […]

मुफस्सिल थाना इलाके के परातडीह में की गयी छापामारी, एक गिरफ्तार

गिरिडीह : अवैध विदेशी शराब को एक स्थान पर रखने की सूचना पर गुरूवार की अहले सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने छापमारी की है.यह छापामारी मुफस्सिल थाना इलाके के परातडीह में की गयी है. यहां से लगभग 4 लाख मूल्य के विदेशी शराब (37 पेटी शराब व 11 पेटी बियर )बरामद किया गया है. मामले में परातडीह निवासी महेन्द्र दास को गिरफ्तार किया गया है. शराब पर हरियाणा का लेबल चिपका हुआ है.

बताया जाता है कि उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी अवैध शराब की बङी खेप को परातडीह में रखा गया है. शराब को इलाके में खपाने की योजना है. इस सूचना पर गुरूवार की सुबह लगभग 4 बजे अधिक्षक अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम ने परातडीह निवासी महेन्द्र दास के घर पर छापामारी की.

छापामारी में आरएस ब्रांड का फुल बोतल तीन पेटी, हाफ बोतल दो पेटी, छोटा बोतल 4 पेटी, आईबी ब्रांड का 2 पेटी फुल बोतल, 3 पेटी हाफ व 6 पेटी छोटा बोतल, ओएफबी ब्रांड का 4 पेटी हाफ, 7 पेटी छोटा बोतल, 11 पेटी बियर व 6 पेटी बोतल में भरा रंगीन शराब बरामद किया गया है. अधिक्षक श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा गया है.

कहा कि आगे भी सूचना एकत्रित कर छापामारी की जायेगी. कहा कि शराब पर हरियाणा का लेबल लगा हुआ है. ऐसे में यह पता लगाया जा रहा है कि शराब गिरिडीह कैसे पहुंची. अभियान में त्रिपुरारी कुमार, ललित सोरेन, बैजनाथ उरांव, अनूप कुमर, स्नेहआशीष कुमार सेन भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें