गिरिडीह/देवरी/बेंगाबाद/जरीडीह/ केरेडारी/लोहरदगा : गिरिडीह में तेज आंधी के साथ बारिश से शहर का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं देवरी, बेंगाबाद, जरीडीह, केरेडारी, लोहरदगा में वज्रपात से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी.
देवरी की बेडोडीह पंचायत अंतर्गत मलडीहा गांव में घटी. मृतक बीजूटांड़ टोला निवासी मजदूर नुनदेव हाजरा (50) है. दूसरी घटना बेंगाबाद की तेलोनारी पंचायत के चरघरा गांव में घटी. मनोहर वर्मा का एकलौता पुत्र प्रमोद(18) रविवार की शाम को साइकिल से डोंगो गांव जा रहा था.
शाम लगभग 4.30 बजे बारिश से बचने के लिए वह करगालो के समीप एक महुआ पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. इसी दौरान वज्रपात होने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जरीडीह थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को गायछंदा पंचायत के पथुरिया टोला कोरटांड निवासी छुटका बाउरी की पत्नी कल्पना देवी (40) ठनका की चपेट मे आने से मौत हो गयी. केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम जमीरा निवासी पदुम यादव के 12 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार की मौत वज्रपात से हो गयी.
घटना रविवार की शाम करीब चार बजे घटी. अक्षय घर से कुछ ही दूरी पर बगीचे में आम चुनने गया था. लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के भक्सो हडरा टोली में वज्रपात से 40 वर्षीय सुखन लोहरा की मौत हो गयी. वज्रपात से घायल सुखन लोहरा को लोगों ने लोहरदगा सदर अस्पताल लाये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

