धनवार पावर सब स्टेशन की हालत जर्जर
Advertisement
जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं कर्मी
धनवार पावर सब स्टेशन की हालत जर्जर नयी बिल्डिंग बनकर तैयार, लेकिन नहीं हुई शिफ्टिंग राजधनवार : संसाधनों की कमी के बीच धनवार पावर सब स्टेशन के कर्मी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं. धनवार पावर सब स्टेशन का कंट्रोल रूम 40 वर्ष पुराने, जर्जर और क्षतिग्रस्त कमरे में संचालित है जो कभी […]
नयी बिल्डिंग बनकर तैयार, लेकिन नहीं हुई शिफ्टिंग
राजधनवार : संसाधनों की कमी के बीच धनवार पावर सब स्टेशन के कर्मी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं. धनवार पावर सब स्टेशन का कंट्रोल रूम 40 वर्ष पुराने, जर्जर और क्षतिग्रस्त कमरे में संचालित है जो कभी भी आंधी-बारिश के दौरान ध्वस्त हो सकता है. इस रूम में तीन शिफ्ट में छह विद्युत कर्मी ड्यूटी कर पावर कंट्रोल करने का काम करते हैं. इसी में 33 केबी व 11 केबी के 10 ब्रेकर-पैनल, बैटरी, चार्जर, अलमीरा और विद्युत आपूर्ति का हिसाब-किताब रहता हे.
दूसरी तरफ कंट्रोल रूम के लिये ही बगल में बना नया भवन महीनों से उद्घाटन का इंतजार कर रहा है. ड्यूटी पर तैनात प्रेम कुमार व विद्यानंद पासवान ने बताया कि पावर हाउस का कई स्विच व ब्रेकर खराब है. ऑटो कट नहीं होने पर हाथ से बंद करना पड़ता है, जिस कारण करंट लगने की संभावना बनी रहती है. कर्मी राहुल कुमार शर्मा, पप्पू कुमार व पारसनाथ मुंडा ने यथाशीघ्र, यानि बरसात शुरू होने से पहले कंट्रोल रूम को नये बिल्डिंग में शिफ्ट करने तथा खराब ब्रेकर व स्विच को दुरुस्त किये जाने की जरूरत बतायी.
जल्द नयी बिल्डिंग में शिफ्ट होगा कंट्रोल रूम
सहायक विद्युत अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि नयी बिल्डिंग बन गयी है. हाल ही में इसका रंग-रोगन भी हो गया है. जल्द ही नयी बिल्डिंग में कंट्रोल रूम को शिफ्ट किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement