रंगों के त्योहार होली को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन मुस्तैद है. बुधवार को एसडीओ ने बैठक कर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया. साथ ही आम लोगों से भाईचारा के साथ होली मनाने की अपील भी की.
होली के अवसर पर छोटी-मोटी घटनाओं को भी अधिकारी मोबाइल में अपडेट करेंगे. हर हाल में मोबाइल चालू स्थिति में रहना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को नसीहत दी कि प्रशासन द्वारा दिये गये आदेशों का अनुपालन करें. दंडाधिकारी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था बनाये रखे. एसडीओ ने कहा कि शहरी क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं.
अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है. छापेमारी दल को सख्त निर्देश दिया गया है कि अवैध शराब पर हर हाल पर अंकुश रखें. उन्होंने लोगों से सार्वजनिक रास्ते पर होलिका दहन नहीं करने की भी अपील की. साथ ही दंडाधिकारियों को भी इस पर नजर रखने का निर्देश दिया.