23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के दिन अश्लील गाना व डीजे बजाने वालों की खैर नहीं

रंगों के त्योहार होली को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन मुस्तैद है. बुधवार को एसडीओ ने बैठक कर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया. साथ ही आम लोगों से भाईचारा के साथ होली मनाने की अपील भी की. गिरिडीह : होली के मद्देनजर विधि-व्यवस्था की समीक्षा को लेकर […]

रंगों के त्योहार होली को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन मुस्तैद है. बुधवार को एसडीओ ने बैठक कर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया. साथ ही आम लोगों से भाईचारा के साथ होली मनाने की अपील भी की.

गिरिडीह : होली के मद्देनजर विधि-व्यवस्था की समीक्षा को लेकर बुधवार को एसडीओ विजया जाधव ने नगर भवन में पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों के साथ बैठक की. एसडीओ विजया जाधव ने दो टूक शब्दों में कहा कि होली पर अश्लील गाना व डीजे बजाने वाले तथा हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही कोताही बरतने पर अधिकारियों को भी बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर काम करने की बात कही.

होली के अवसर पर छोटी-मोटी घटनाओं को भी अधिकारी मोबाइल में अपडेट करेंगे. हर हाल में मोबाइल चालू स्थिति में रहना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को नसीहत दी कि प्रशासन द्वारा दिये गये आदेशों का अनुपालन करें. दंडाधिकारी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था बनाये रखे. एसडीओ ने कहा कि शहरी क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं.

अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है. छापेमारी दल को सख्त निर्देश दिया गया है कि अवैध शराब पर हर हाल पर अंकुश रखें. उन्होंने लोगों से सार्वजनिक रास्ते पर होलिका दहन नहीं करने की भी अपील की. साथ ही दंडाधिकारियों को भी इस पर नजर रखने का निर्देश दिया.

ये थे मौजूद : बैठक में प्रशिक्षु आइएएस मेघा भारद्वाज, एसडीपीओ मनीष टोप्पो, सदर बीडीओ विभूति मंडल, नगर थाना प्रभारी विनय कुमार राम, मुफस्सिल थाना प्रभारी एसके मिश्रा, महिला थाना प्रभारी बिंध्यवासिनी सिन्हा समेत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें