19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसों में छात्र समेत दो की मौत

चतरो-महतोटांड़ मुख्य मार्ग पर नावाबांध के पास गड्ढे में गिरी बाइक उत्क्रमित मध्य विद्यालय नयासांखो में आठवीं का छात्र था अंकुश गावां की पिहरा पूर्वी पंचायत में ट्रैक्टर असंतुलित होकर सात फीट नीचे गिरा देवरी/गावां : देवरी और गावां प्रखंड में सड़क हादसों एक युवक और छात्र की मौत हो गयी. गुरुवार दोपहर को चतरो-महतोटांड़ […]

चतरो-महतोटांड़ मुख्य मार्ग पर नावाबांध के पास गड्ढे में गिरी बाइक
उत्क्रमित मध्य विद्यालय नयासांखो में आठवीं का छात्र था अंकुश
गावां की पिहरा पूर्वी पंचायत में ट्रैक्टर असंतुलित होकर सात फीट नीचे गिरा
देवरी/गावां : देवरी और गावां प्रखंड में सड़क हादसों एक युवक और छात्र की मौत हो गयी. गुरुवार दोपहर को चतरो-महतोटांड़ मुख्य मार्ग पर नावाबांध गांव के रतोइया टोला स्थित जगनानाला के पास घटी घटना में 14 वर्षीय छात्र अंकुश की मौत हो गयी. वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय नयासांखो में आठवीं कक्षा का छात्र था. अंकुश स्थानीय निवासी गुड्डू यादव के साथ बाइक पर जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज जा रहा था.
इसी क्रम में गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित जगनानाला में तीखे मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. इससे बाइक के पीछे बैठे अंकुश (पिता किशोरी राम ग्राम, रतोइया नावाबांध) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं गुड्डू यादव (19 वर्ष) पिता राजू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. गुड्डू को इलाज के लिए गिरिडीह ले जाया गया है.
घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया राजेंद्र नारायण देव, पंसस प्रदीप राय, कांग्रेसी नेता उमेश देव, मनोज कुमार राय सहित कई लोग मृतक के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया. वहीं एक अन्य घटना में गावां थाना क्षेत्र स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के मानपुर में बुधवार की देर रात ट्रैक्टर पलट जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रैक्टर बगवा आहर के रास्ते से मानपुर आ रहा था.
बगवा आहर से आगे बढ़ने पर चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे ट्रैक्टर सड़क के किनारे लगभग सात फीट गहरे खेत में पलट गया. ट्रैक्टर चालक नन्हका रविदास (25 वर्ष, मानपुर निवासी) तथा इसी गांव का दिलीप चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया. हो-हल्ला सुनकर ईंट भट्ठा में काम करने वाले मजदूरों ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी.
दोनों को इलाज के लिए कोडरमा ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में दिलीप ने दम तोड़ दिया. सूचना पर गुरुवार को गावां प्रभारी रामकुमार वर्मा पिहरा पहुंचे व घटनास्थल का निरीक्षण किया. थाना प्रभारी ने कहा कि गावां थाना में वाहन मालिक मो राजू (पिता अब्दुल सत्तार) पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है.
इधर विधायक राजकुमार यादव ने घटना की निष्पक्ष रूप से जांच करने की मांग की है. विधायक ने कहा कि पूछताछ में कई ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर अवैध माइका खदान से ड्रील मशीन लेकर लौट रहा था. विधायक ने मृतक मजदूर के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें