23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 40 मामलों में 11 का हुआ समाधान

Giridih News: नगर भवन में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि हजारीबाग रेंज के डीआइजी संजीव कुमार एसपी डॉ विमल कुमार, डालसा की सचिव सोनम बिश्नोई, एसडीएम श्रीकांत यशंवत विस्पुते, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी वन नीरज कुमार सिंह, साइबर डीएसपी आबिद खान, सीओ मो असलम आदि ने किया.

कार्यक्रम में कुल 40 मामले आये. इनमें जमीन विवाद और घरेलू विवाद का मामला अधिक था. इनमें से 11 मामलों का निष्पादन किया गया. हालांकि, अन्य मामलों के भी जल्द समाधान को लेकर के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया.

लोगों से कार्यक्रम से लाभ उठाने का आह्वान

डीआइजी संजीव कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समस्याओं का जल्द समाधान करना है. कहा कि जन शिकायत समाधान का यह तीसरा कार्यक्रम है. म लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना है. उन्होंने लोगों से इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ लेने का आह्वान किया. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को जनता के साथ बेहतर संबंध बनाने का निर्देश दिया.

इस दौरान मंच पर आकर कई लोगों ने डीआइजी के समक्ष आवेदन देकर अपनी समस्याएं रखीं. डीआइजी स्वयं सभी से मिलकर उनकी समस्या को सुन रहे थे.

बदडीहा की दो युवतियों ने पंचबा के एएसआई पर घर से मोबाइल ले जाने की शिकायत की

बदडीहा की दो युवती पचंबा थाना के एक एएसआई पर कार्रवाई के नाम पर घर पर आकर मोबाइल जब्त करने और वापस नहीं देने की शिकायत की. इस मामले पर डीआइजी ने एसपी को जांच करने की बात कही.

कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल क्षेत्र के नगर, मुफस्सिल, पचंबा, बेंगाबाद, गांडेय, ताराटांड़ और अहिल्यापुर थाना क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी शिकायत रखी. मौके पर इंस्पेक्टर कमाल खान, ममता कुमारी, मंटू कुमार, नगर, मुफस्सिल, पचंबा, बेंगाबाद, गांडेय, अहिल्यापुर व ताराटांड़ थाना प्रभारी क्रमश: शैलेश प्रसाद, श्यामकिशोर महतो, राजीव कुमार, जितेंद्र सिंह, आनंद प्रकाश सिंह, गुलाम गौश, सुशांत चिरंजीवी के झामुमो नेता इरशाद अहमद वारिस, मुखिया शिवनाथ साव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel