17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सफेद बालू का काला कारोबार

गिरिडीह जिला के कई इलाकों में बालू का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. तस्कर खुलेआम उठाव कर दूसरी जगह खपा रहे हैं. इससे सरकार को जहां राजस्व की क्षति पहुंच रही है ,वहीं माफियाओं की चांदी कट रही है. सियाटांड़ : नवडीहा ओपी क्षेत्र के चोरगोत्ता, सुरजूगादी व चौराटांड़ गांव से अवैध ढंग […]

गिरिडीह जिला के कई इलाकों में बालू का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. तस्कर खुलेआम उठाव कर दूसरी जगह खपा रहे हैं. इससे सरकार को जहां राजस्व की क्षति पहुंच रही है ,वहीं माफियाओं की चांदी कट रही है.
सियाटांड़ : नवडीहा ओपी क्षेत्र के चोरगोत्ता, सुरजूगादी व चौराटांड़ गांव से अवैध ढंग से बालू लदे ट्रकों को बिहार समेत अन्य जगहों पर भेजने का धंधा जोरों से फल-फूल रहा है.
पिछले एक सप्ताह से प्रत्येक दिन करीब 40 से 50 ट्रकों में लोड बालू बिहार भेजा जा रहा है. नवडीहा ओपी क्षेत्र में पड़ने वाली कुम्हरगड़िया की विशनपुरा उसरी नदी, लताकी व ढांकीटांड़ उसरी नदी, चौराटांड़ की इरगा नदी घाट व चितरापहाड़ी नारोबाद की उसरी नदी के घाट से बालू का उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है.
नदी से दूसरे स्थान पर करते हैं डंप : ट्रैक्टर पर नदी घाटों में मजदूर के जरिये बालू की लोडिंग की जाती है. नदी से करीब दो-तीन किलोमीटर दूर पर इसे इकट्ठा कर जेसीबी के
जरिये ट्रकों में लोड किया जाता है. इसके बाद ट्रक सीमा पार कर बिहार की ओर निकल जाते हैं. पुलिस-प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगती.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ प्रभात रंजन बरबार ने कहा कि पुलिस प्रशासन को माइनिंग विभाग की ओर से कोई आदेश प्राप्त नहीं है. अगर माइनिंग विभाग के पदाधिकारी पुलिस प्रशासन को बालू लोड कर रहे ट्रक को पकड़ने का आदेश देते हैं या सहयोग करेंगे तभी कार्रवाई कर सकेंगे.
क्या कहते हैं डीएमओ
जिला सहायक खनन पदाधिकारी विभूति प्रसाद ने कहा कि अवैध तरीके से बालू का उठाव कर उसे बेचने वालों के खिलाफ अभियान जारी है. यह अभियान आग भी जारी रहेगा. नवडीहा क्षेत्र में भी बालू की तस्करी हो रही है तो लोग इसकी सूचना दें कार्रवाई होगी.
भारी वाहनों से सड़कों की हालत जर्जर
बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध बालू की ढुलाई से इस क्षेत्र की कई सड़कें काफी जर्जर हो गयी हैं.इन सड़कों में विशनपुरा से कुरहोबिंदो होकर नवडीहा जाने वाली सड़क, लताकी से गरडीह जाने वाली सड़क, चौराटांड़ से सियाटांड़ जाने वाली सड़क, गोल्हैया से सियाटांड़ जाने वाली सड़क, नवडीहा से चोरगोत्ता जाने वाली सड़क, सुरजूगादी से बहुरियाडीह जाने वाली सड़क शामिल हैं. भारी-भरकम ट्रकों की लगातार आवाजाही से सड़कें धंस गयी हैं. कई जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं.
कार्रवाई के बावजूद धंधा जारी
खोरीमहुआ एसडीपीओ प्रभात रंजन बरबार व जमुआ थाना प्रभारी केदारनाथ प्रसाद ने बालू की तस्करी में लगे ट्रकों को पिछले दिनों जब्त कर कारोबारियों पर शिकंजा कसा, लेकिन उसका असर नवडीहा ओपी क्षेत्र पर नहीं दिख रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel