बेंगाबाद : बैंक ऑफ इंडिया छोटकीखरगडीहा शाखा से पैसे की निकासी पर रोक और दुर्व्यवहार से आहत होकर आत्महत्या करनेवाले किसान कैलाशपति राणा की पुत्री निशा का नामांकन शनिवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बेंगाबाद में कराया गया.
बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह, बीइइओ मो इसहाक अंसारी उसे लेकर कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे. नामाकंन नौंवी कक्षा में कराया गया. बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर निशा को छात्रवृत्ति की भी उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर वार्डेन सुनीता सिंह, शिक्षिका कुमारी पुनम, नेहा कुमारी समेत कई मौजूद थे.
