Advertisement
राजधनवार : ट्रक में करंट दौड़ा चालक और खलासी की मौत
जब्त ऊंटों को राजस्थान ले जाने के लिए लाया गया था ट्रक ऊंट से पहले ट्रक पर बालू भरने के क्रम में हुआ हादसा राजस्थान के रहनेवाले थे दोनों मृतक राजधनवार. धनवार के इरगा नदी में बुधवार को एक हृदय विदारक घटना घटी. यहां एक ट्रक के चालक व खलासी की मौत हाइटेंशन तार की […]
जब्त ऊंटों को राजस्थान ले जाने के लिए लाया गया था ट्रक
ऊंट से पहले ट्रक पर बालू भरने के क्रम में हुआ हादसा
राजस्थान के रहनेवाले थे दोनों मृतक
राजधनवार. धनवार के इरगा नदी में बुधवार को एक हृदय विदारक घटना घटी. यहां एक ट्रक के चालक व खलासी की मौत हाइटेंशन तार की चपेट में आने से हो गयी. मृतकों में ट्रक(आरजे 04 जीए-5196) के चालक चेतन राम (राजस्थान के बाड़मेर जिला के करना निवासी) व खलासी राजू राम (बाड़मेर के सरमुंजी निवासी) शामिल है.
बताया जाता है कि घोड़थंबा में प्रशासन द्वारा 82 ऊंटों को जब्त किया गया था. ऊंटों को गो ज्ञान फाउंडेशन नामक संस्था को सुपुर्द करने का निर्देश कोर्ट ने दिया था. निर्देश पर मंगलवार की रात को ऊंटों को घोड़थंबा रैनीटांड़ से हटाकर धनवार इरगा नदी के किनारे एक कंपाउंड में शिफ्ट कर दिया गया.
यहीं से ऊंटों को राजस्थान से लाये गये ट्रकों पर भेजने की तैयारी की जा रही थी.बुधवार की सुबह से ही ऊंटों को ट्रकों पर लादने की प्रक्रिया शुरू की गयी. सबसे पहले ट्रकों पर बालू को भरना था. इसे लेकर कई ट्रकों को इरगा नदी में लाया गया. चालक चेतन भी अपने ट्रक को लेकर नदी में पहुंचा था.
चेतन ने जहां अपनी ट्रक को खड़ा किया था उसके ठीक उपर 11,000 वोल्ट का विद्युत तार गुजरा था. बताया जाता है कि उक्त तार चेतन के ट्रक से सट रही थी. ट्रक के खड़ा करने के थोड़ी देर बाद ट्रक के टायरों से धुआं निकलने लगा. अचानक ट्रक के टायरों से धुआं निकलता देख वहां पर मौजूद खड़े अन्य ट्रकों के चालकों ने बालू से टायर में लगी आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी बीच चालक चेतन टायर में लगे आग के कारणों को समझे बगैर ट्रक को आगे बढ़ाने के लिए वाहन पर चढ़ने लगा. इसी क्रम में वह करंट की चपेट में आ गया. चालक चेतन को चिल्लाते देख खलासी राजू भी दौड़ा और चेतन को ट्रक से किनारे हटाने की कोशिश कि लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया. चंद सेकेंड में दोनों जमीन पर गिर गये.
अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों ने तोड़ा दम
इधर चालक व खलासी को जमीन पर गिरते ही पास में मौजूद पुलिसकर्मियों व प्रशासन के लोगों ने दोनों को तुरंत ही धनवार अस्पताल ले गये , लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया.
यूडी केस दर्ज : एसडीपीओ
एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शी राजस्थान के ही दूसरे ट्रक चालक के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है. आगे इस पूरे प्रकरण की जांच का निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement