17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब भट्ठियों पर छापा 850 लीटर शराब जब्त

बीडीओ के नेतृत्व में बिरनी की तीन जगहों पर की गयी कार्रवाई बिरनी. बिरनी बीडीओ इंदर कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को बिरनी प्रंखड के तीन जगहों पर स्थित अवैध शराब की भट्ठियों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान 850 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया. साथ ही 600 किलो जावा महुआ नष्ट किया […]

बीडीओ के नेतृत्व में बिरनी की तीन जगहों पर की गयी कार्रवाई
बिरनी. बिरनी बीडीओ इंदर कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को बिरनी प्रंखड के तीन जगहों पर स्थित अवैध शराब की भट्ठियों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान 850 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया. साथ ही 600 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया. बीडीओ श्री कुमार को सूचना मिली थी की बिरनी प्रखंड के कई गांवों में कुछ लोगों द्वारा महुआ शराब की चुलाई की जा रही है. सूचना पर उत्पाद विभाग व बिरनी पुलिस के साथ बीडीओ ने छापेमारी शुरू की. बीडीओ ने बताया कि सबसे पहले खेशरो गांव के एतवारी दास के यहां छापेमारी की गयी. यहां से 250 लीटर अवैध महुआ शराब व 200 किलो जावा महुआ बरामद किया गया.
इसी गांव के बोना यादव के घर से 100 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. इसके बाद भरकट्टा के बराय निवासी नरेश मंडल के घर छापेमारी की गयी. मौके से 500 लीटर अवैध महुआ व 400 किलो जावा महुआ बरामद किया गया. श्री कुमार ने बताया जावा महुआ व इन घरों में बने शराब की भट्टियों को नष्ट कर दिया गया है. छापेमारी अभियान में उत्पाद विभाग के अनूप पाठक, बिरनी थाना के एसआइ एल चौधरी, अंचल गार्ड भीम राम, आनंद सिन्हा, चौकीदार राजेश समेत कई शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें