18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकलन जांच परीक्षा 20 को

डीएसइ ने की बीपीएम के साथ बैठक गिरिडीह : 20 अगस्त को जिले में असाक्षरों की आकलन जांच परीक्षा होगी. परीक्षा की तैयारी को लेकर डीएसइ कमला सिंह ने विज्ञान भवन में बीपीएम के साथ बैठक की. बैठक में आधार पंजीयन पर भी चर्चा की गयी. बताया गया कि 41793 में से 34793 असाक्षरों का […]

डीएसइ ने की बीपीएम के साथ बैठक
गिरिडीह : 20 अगस्त को जिले में असाक्षरों की आकलन जांच परीक्षा होगी. परीक्षा की तैयारी को लेकर डीएसइ कमला सिंह ने विज्ञान भवन में बीपीएम के साथ बैठक की. बैठक में आधार पंजीयन पर भी चर्चा की गयी. बताया गया कि 41793 में से 34793 असाक्षरों का पंजीयन हो गया है. डीएसइ ने शेष असाक्षरों का पंजीयन करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया. उन्होंने कहा कि जिले में आकलन जांच परीक्षा के लिए कितने केंद्र बनेंगे, इसकी सूची केंद्राधीक्षक उपलब्ध करायेंगे.
उन्होंने केंद्राधीक्षकों का नाम व मोबाइल नंबर तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. डीएसइ ने केंद्रवार लक्ष्य निर्धारित कर इसकी सूची कार्यालय में भेजने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि अब साक्षरता प्रेरकों व बीपीएम का खाता भी आधार से लिंक किया जायेगा. वर्ष 2017-18 में महिला असाक्षरों का नामांकन व केंद्रवार वीटी का चयन कर इसकी सूची भेजने का भी निर्देश दिया. मौके पर डीपीएम अभिषेक कुमार, गोविंद प्रसाद यादव, नंदलाल पांडेय, सीताराम रविदास, बालेश्वर यादव, शबनम आरा, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, संतोष रविदास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें