Advertisement
भू विवाद में मारपीट, छह जख्मी
धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चित्तरडीह की घटना राजधनवार. धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चित्तरडीह में शुक्रवार सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हाे गयी. घटना में दोनों तरफ से छह लोग जख्मी हो गये. सबका प्राथमिक उपचार रेफरल हॉस्पिटल धनवार में किया गया. एक पक्ष के इशर साव ने बताया […]
धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चित्तरडीह की घटना
राजधनवार. धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चित्तरडीह में शुक्रवार सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हाे गयी. घटना में दोनों तरफ से छह लोग जख्मी हो गये.
सबका प्राथमिक उपचार रेफरल हॉस्पिटल धनवार में किया गया. एक पक्ष के इशर साव ने बताया कि उसने चंद्रदेव साव से जमीन खरीदी थी. चंद्रदेव साव के अन्य हिस्सेदार आपत्ति जताते हुए उसे जमीन पर काम करने नहीं दे रहे थे. इस बार पंचायत में सहमति बनाने के बाद उसने अपनी जमीन पर धान रोपा. आरोप है कि शुक्रवार सुबह चंद्रदेव साव, नारायण साव, रीतू साव आदि उसका धान उखाड़ रहे थे. मना करने पर उक्त लोगों ने मारपीट की, जिसमें इशर साव, जीतेंद्र साव व पियारी साव जख्मी हो गये.
दूसरी तरफ चंद्रदेव साव ने बताया कि इशर साव खरीदी जमीन के अलावा उनके अन्य हिस्सेदारों की जमीन पर जबरन धान रोप रहा था. मना करने पर मारपीट की, जिसमें चंद्रदेव साव, रीतू साव व नारायण साव जख्मी हो गये. दोनों पक्ष ने धनवार पुलिस को आवेदन दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement