Advertisement
गीत-संगीत पर झूमा कार्मेल स्कूल
कृष्णानगर स्थित कार्मेल स्कूल शुक्रवार को गीत-संगीत से झूम उठा. छात्र-छात्राओं की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से हर कोई झूम उठा. अवसर था कार्मेल डे पर आयोजित कार्यक्रमों का. गिरिडीह : राम जी की चाल देखो…, ढोली तारो ढोल बाजे…, दिल की पतंग देखो उड़ी-उड़ी जाये, राधे-राधे, मैया यशोदा आदि गानों पर जब बच्चों […]
कृष्णानगर स्थित कार्मेल स्कूल शुक्रवार को गीत-संगीत से झूम उठा. छात्र-छात्राओं की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से हर कोई झूम उठा. अवसर था कार्मेल डे पर आयोजित कार्यक्रमों का.
गिरिडीह : राम जी की चाल देखो…, ढोली तारो ढोल बाजे…, दिल की पतंग देखो उड़ी-उड़ी जाये, राधे-राधे, मैया यशोदा आदि गानों पर जब बच्चों ने ठुमके लगाये तो दर्शक दीर्घा में मौजूद लोग भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाये. कृष्णानगर स्थित कार्मेल स्कूल में शुक्रवार को कार्मेल डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया. उनकी हर प्रस्तुति पर पूरा स्कूल परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से की गयी. विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर दिव्या ने बताया कि माउंट कार्मेल के नाम पर 16 जुलाई को कॉमेल ऑर्गनाइजेशन का गठन किया गया था. इसके बाद से ही प्रत्येक वर्ष 16 जुलाई के दिन कार्मेल डे कार्मेल फेस्ट के रूप में मनाया जाता है.
बताया कि आज के दिन हम सभी अपने विद्यालय के बच्चों को समाज मे एक साथ मिलकर रहने की प्रेरणा देते हैं. कार्यक्रम में विद्यालय के हर वर्ग के छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया. मंच का संचालन तृषा, यश और शिक्षिका रोहिणी ने किया. मौके पर विद्यालय की मैनेजर सिस्टर सेरली, वाईस प्रिंसिपल सिस्टर अनुपमा, सिस्टर केसिआ, निर्मल, श्रेया, समेत विद्यालय की सभी शिक्षक-शिक्षिका व बच्चे मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement