17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिघरिया खुर्द से कांवरियों का जत्था रवाना

गिरिडीह : बाबाधाम में जलाभिषेक के लिए कांवरियों का जत्था गुरुवार को सुल्तानगंज रवाना हुआ. बेंगाबाद प्रखंड के भंडारीडीह पंचायत के दिघरिया खुर्द गांव से निकले इस जत्थे में कुल 69 लोग शामिल हैं. बोल बम के नारों के साथ बैंड-बाजा सहित निकले इस जत्थे में शामिल शिवभक्तों ने सबसे पहले गांव के मंदिर में […]

गिरिडीह : बाबाधाम में जलाभिषेक के लिए कांवरियों का जत्था गुरुवार को सुल्तानगंज रवाना हुआ. बेंगाबाद प्रखंड के भंडारीडीह पंचायत के दिघरिया खुर्द गांव से निकले इस जत्थे में कुल 69 लोग शामिल हैं. बोल बम के नारों के साथ बैंड-बाजा सहित निकले इस जत्थे में शामिल शिवभक्तों ने सबसे पहले गांव के मंदिर में आशीर्वाद प्राप्त किया. आतिशबाजी करते हुए गांव का भ्रमण कर पूरी टीम ने गांव से बाहर एक स्थान पर एकजुट होकर बस से सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए. टीम में शामिल जदयू के जिला अध्यक्ष सरयू गोप ने कहा कि दिघरिया खुर्द गांव से हर साल कांवरियों का एक जत्था बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक करता है.
जत्था में राजू यादव, शंकर यादव, सुनील यादव, संतोष यादव, सुजीत यादव, रीतू यादव, विशेश्वर यादव, श्यामलाल यादव, खीरू यादव, अशोक पासवान, प्रकाश यादव, मनोहर यादव, मुकेश राउत, बबलू यादव, शक्ति यादव, मुन्ना यादव, देवकी यादव, संजय यादव, घनश्याम यादव, विकास यादव, महेंद्र यादव, मंटू यादव, सुरेंद्र यादव, परमेश्वर यादव, रीतलाल यादव, दिलीप यादव, बासुदेव चौधरी, जागेश्वर वर्मा, रंजीत यादव, मुकेश रजक, बबलू भोक्ता, मुकेश यादव, सोमर यादव आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें