निमियाघाट : दूसरे के बैंक खाते से रकम को अपने खाते में ट्रांसफर करने के आरोपी को निमियाघाट पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया है. जेल भेजा गया आरोपी बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र के गांगोजोरी निवासी समलू महतो को बेटा धर्मेंद्र कुमार है. बताया जाता है कि तांबागुड़ियो निवासी ओलेश्वर पंडित ने 10 जुलाई को निमियाघाट में मामला दर्ज करते हुए कहा था कि एसबीआइ इसरी बाजार में संचालित उसके बैंक खाते से 1.61 लाख की अवैध निकासी कर ली गयी. पैसे निकासी जानकारी उसे तब मिली जब उसके मोबाइल पर मैसेज आया.
प्राथमिकी में ओलेश्वर ने कहा था कि उसके खाते से निकाली गयी राशि में से 80 हजार रुपये धर्मेंद्र कुमार के खाते में ट्रांसफर किया गया है. वहीं 81 हजार रुपये की निकासी आसनसोल रेलवे स्टेशन के एसबीआइ बैंक के एटीएम से की गयी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस निरीक्षक बिरेंद्र राम ने मामले की जांच शुरू की. जांच में मामला सही पाये जाने के बाद मंगलवार को धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी बिनोद उरांव ने कहा कि धर्मेंद्र कुमार के पास से एक मोबाइल, एटीएम कार्ड और सीम कार्ड बरामद किया गया.