लापरहवाही. जिला सहाकरिता पदाधिकारी ने उपायुक्त को लिखा पत्र, कार्रवाई में मदद का आग्रह
गिरिडीह : कृषि और गैर कृषि कार्यों के लिए सहकारिता बैंक से ऋण लेकर 809 किसानों एवं व्यवसायियों ने ब्याज समेत पूरी राशि नहीं चुकायी . इससे सहकारिता बैंक के 2 करोड़ 5 लाख 12 हजार 266 रुपये डूब गये हैं. इस राशि की वूसली के लिए सहकारिता विभाग ने जिले के सभी संबंधित पैक्सों के किसानों और गैर कृषि कार्य करने वाले व्यवसायियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. गिरफ्तारी वारंट और कुर्की का आदेश होने के बाद भी ऋण धारक फरार हैं.
इतनी बड़ी रकम की उगाही नहीं होने से सहकारिता बैंक को भारी परेशानी हो रही है. बैंक अब दूसरे किसानों को ऋण उपलब्ध करा पाने में हाथ खड़े कर रहे हैं. इधर कुर्की और गिरफ्तारी का वारंट निर्गत होने के बाद भी फरार चल रहे लोगों की गिरफ्तारी के लिए सहकारिता विभाग के प्रबंध निदेशक सह जिला सहाकरिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने उपायुक्त को पत्र लिखकर अवगत इन मामलों से अवगत कराते हुए संबंधित अभियुक्तों को गिरफ्तार कराने की मांग की है, ताकि ऋण वसूली कार्य में तेजी आ सके.
