7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो ने चार लोगों को रौंदा एक की मौत, तीन घायल

जमुआ : जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर हीरोडीह थाना क्षेत्र के नीमाडीह में बुधवार की सुबह एक बोलेरो चार लोगों पर चढ़ गयी. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक का नाम रामेश्वर यादव (पिता जिबलाल महतो) है. घायलों में बलैयडीह निवासी अविनाश भदानी, नीमाडीह […]

जमुआ : जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर हीरोडीह थाना क्षेत्र के नीमाडीह में बुधवार की सुबह एक बोलेरो चार लोगों पर चढ़ गयी. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक का नाम रामेश्वर यादव (पिता जिबलाल महतो) है. घायलों में बलैयडीह निवासी अविनाश भदानी, नीमाडीह निवासी नकुल रवानी व कुसमी देवी शामिल है. सभी घायलों का प्राथमिक इलाज जमुआ स्थित एक निजी अस्पताल में कराने के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह आठ बजे मुआवजे की मांग को ले जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग जाम कर दिया.
घटना की सूचना पर हीरोडीह थाना प्रभारी रंजीत कुमार रोशन, जमुआ बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार, सीओ अलोक वरन केशरी, पुलिस इंस्पेक्टर अनूप कर्मकार दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. इस दौरान बीडीओ ने मृतक के परिवार को पारिवारिक लाभ योजना के तहत मिलने वाली राशि देने समेत विधवा पेंशन, इंदिरा आवास का लाभ देने का आश्वासन दिया. करीब दो घंटे बाद परिजनों को तत्काल दस हजार का चेक दिये जाने व अन्य योजनाओं का लाभ देने के आश्वासन पर ग्रामीण सड़क से हटे.
कैसे घटी घटना : मृतक के पिता जिबलाल महतो ने बताया कि उसका पुत्र रामेश्वर यादव अपने होटल से कुछ काम कर बाइक से घर आ रहा था. इसी बीच सड़क किनारे कुछ लोगों को खड़ा देख अपनी बाइक को खड़ी कर बातचीत करने लगा. इसी क्रम में जमुआ की तरफ से एक बोलेरो (आरबी 10 पीए 3366) सभी को रौंदते हुए निकल गया. जिससे घटनास्थल पर ही रामेश्वर यादव की मौत हो गयी. घायल अविनाश भदानी ने बताया कि वह भी अपने बाइक को सड़क किनारे खडी कर रहा था. इसी क्रम में अचानक तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने सड़क किनारे लगे बोर्ड को तोड़ते हुए हम सभी को रौंद डाला.
चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
इधर पुलिस निरीक्षक अनूप कुमार कर्मकार ने कहा कि मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर बोलेरो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही बोलेरो को भी जब्त कर लिया गया है.
राजधनवार : बाइक व कार में टक्कर, चार घायल
राजधनवार. खोरीमहुआ-सरिया मुख्यमार्ग पर मंशाडीह के पास बुधवार दोपहर करीब चार बजे एक बाइक व स्विफ्ट कार में आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना में बाइक पर सवार दो बच्ची समेत दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय युवा नेता उपेंद्र सिंह व उनके सहयोगियों ने आनन-फानन में रेफरल अस्पताल धनवार भेजवाया.
जबकि कार का चालक घटना बाद वाहन को घटनास्थल पर छोड़ कर भाग गया. जानकारी के अनुसार सरिया के पुरनी बगड़ो निवासी मदन पांडेय (35) अपनी दो पुत्री मानसी कुमारी (8), दीपा कुमारी(9) एवं इसी थाना क्षेत्र के बोकोबार निवासी सुरेंद्र पाण्डेय के साथ अपनी डिस्कवर बाइक से भगनी की शादी समारोह में शामिल होने झारखंडधाम जा रहे थे.
इसी बीच खोरीमहुआ की ओर से तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी. इससे बाइक पर सवार चारों लोग दूर जाकर गिरे. मानसी और दीपा के हाथ-पैर में गंभीर चोट लगी है. दोनों बच्चियों को प्राथमिक इलाज के बाद अन्यत्र रेफर कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें