Advertisement
रूर्बन पंचायत के स्वास्थ्य कैंप में 225 ग्रामीणों की जांच
लाभुकों को मिलेगा हेल्थ कार्ड गिरिडीह. रूर्बन मिशन योजना के तहत चयनित पंचायत पांडेयडीह में बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. डीडीसी किरण कुमारी पासी के निर्देश पर आयोजित कैंप में 225 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गयी. पंचायत सचिवालय पांडेयडीह के इस शिविर में स्वास्थ्य जांच के ग्रामीणों को हेल्थ कार्ड भी […]
लाभुकों को मिलेगा हेल्थ कार्ड
गिरिडीह. रूर्बन मिशन योजना के तहत चयनित पंचायत पांडेयडीह में बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. डीडीसी किरण कुमारी पासी के निर्देश पर आयोजित कैंप में 225 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गयी.
पंचायत सचिवालय पांडेयडीह के इस शिविर में स्वास्थ्य जांच के ग्रामीणों को हेल्थ कार्ड भी दिये जायेंगे. इस हेल्थ कार्ड में उसके शरीर में मौजूदा रोग और अन्य तत्वों की स्थिति की पूरी जानकारी दर्ज रहेगी.
एचआइवी की भी जांच हुई : सिविल सर्जन डा. कमलेश्वर प्रसाद की मौजूदगी में इस कैंप में 18 लोगों के मलेरिया और एचआइवी की भी जांच की गयी. सभी लोगों को मुफ्त दवाइयां भी दी गयीं. कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डा. कमलेश्वर प्रसाद ने लोगों को डायरिया से बचाव के टिप्स भी दिये. उन्होंने डायरिया आदि रोगों की तत्काल सूचना देने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में मुखिया दिलीप वर्मा ने पांडेयडीह पंचायत के विकास का संकल्प जताया.
सहयोग की अपील : विदित हो कि रूर्बन मिशन योजना के तहत विकास कार्यों के जरिये इस पंचायत का शहरीकरण किया जाना है. बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि ग्रामीणों को अपने स्वास्थ्य की देखभाल के लिए स्वयं तत्पर रहने की जरूरत है. इसके लिए सरकार की ओर से संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेना चाहिए. मिशन के ग्रामीण विकास एवं अभिकरण विशेषज्ञ अनुज कुमार भंडारी ने भी लोगों से सहयोग की अपील की. कार्यक्रम में डा. पीएन झा, डा. आरपी दास, डा. एलएनदास, डीपीसी दिवाकर कुमार, पवन कुशवाहा, मलेरिया विभाग के मुकेश कुमार समेत बङी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement