बिरनी प्रखंड के हृदयस्थल कहे जाने वाले बरोटांड़ मां डबर सैनी शक्ति पीठ परिसर में रविवार को पंचवटी पहल के तहत सामूहिक रूप से 1008 पीपल के पौधे लगाये गये. मुख्य अतिथि बगोदर विधायक नागेंद्र महतो थे. विधायक श्री महतो ने कहा कि पीपल का पौधा ना सिर्फ पर्यावरण के प्रतिकूल है, बल्कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस तरह के सामूहिक पौधरोपण से क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी आयेगी. उन्होंने आयोजकों से पौधों की देखभाल करने का भी आग्रह किया. कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, विवेकानंद कुशवाहा, गोपाल चंद्र ओझा, मनीष वर्मा, रामपति वर्मा, लक्ष्मण दास, प्रेमचंद कुशवाहा, जयप्रकाश वर्मा, रामदेव ठाकुर, रंजीत राय, प्रवीण प्रभाकर, निरंजन वर्मा, अशोक वर्मा, अनिल वर्मा, नीलम कुमारी, पंकज यादव, मोहन वर्मा, पवन विश्वकर्मा, सुरेश यादव, सुनीता वर्मा, अमित वर्मा, रामदेव यादव, सुनीता देवी, रंजन कुमार, जनकदुलारी देवी, किरण वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

