आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी विश्वनाथ कुमार के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट हजारीबाग रोड वे रविवार को स्टेशन परिसर क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व सअनि सुनील कुमार सिंह कर रहे थे. श्री सिंह ने बताया कि आरपीएफ रेलवे की संरक्षा व सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. इसके तहत रविवार को चलाये गये जांच अभियान में नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा करने के आरोप में 10 व्यक्ति पकड़ाये. सभी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. सभी लोगों को जुर्माने की राशि वसूलने के बाद छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

