धुरकी.
धुरकी प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा से संचालित डोभा योजना में मनरेगा मजदूरों का काम का डिमांड नहीं लग रहा है. विदित हो कि मनरेगा में आवास, कूप एवं आम बागवानी में फिलहाल मजदूरों का डिमांड लग रहा है. लेकिन डोभा में अधिक काम करनेवाले मजदूरों को डिमांड पर प्रतिबंध सा लगा दिया गया है. इससे मनरेगा मजदूर अब काम के अभाव में पलायन करने को मजबूर होंगे. इस संबंध में बीडीओ जुल्फिकार अंसारी एवं बीपीओ कमलेश कुमार ने बताया कि बरसात को देखते हुए फिलहाल मिट्टी वर्क की योजना में मजदूरों का डिमांड लगाना बंद कर दिया गया है. पर मजदूरों को काम मिले, इसके लिए आवास एवं आम बागवानी जैसी योजनाओं में काम का डिमांड लगाया जा रहा है. कुल 11 हजार मजदूर निबंधित : उल्लेखनीय है कि प्रखंड क्षेत्र में लगभग 11 हजार मनरेगा मजदूरों का निबंधन हुआ है. काम के अभाव में इन पर संकट छा गया है. गौरतलब है कि मनरेगा योजना से संचालित डोभा योजना ही ऐसी योजना है जिसमें अधिक से अधिक मजदूरों को काम उपलब्ध हो पाता है. अब इसपर रोक लग गयी है. फिलहाल आम बागवानी, कूप व आवास निर्माण योजना में ही सीमित संख्या में मजदूरों को काम उपलब्ध हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है