15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़वा में फर्जी टीवी मरीज बनाकर 1.38 रु की निकासी

विदित हो कि टीवी मरीज को सरकार प्रति माह 500 रु छह महीने तक पौष्टिक भोजन करने के लिए देती है. यानी एक मरीज को कुल तीन हजार रु मिलते हैं.

भवनाथपुर : गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड की मकरी पंचायत में स्वास्थ्य सहिया उषा देवी तथा टीवी मरीज सुपरवाइजर संजय रजक पर आपसी मिलीभगत से 46 फर्जी टीवी मरीज बनाकर 1.38 लाख रुपये की निकासी का आरोप है. भुक्तभोगी परिवार ने इसको लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी को उक्त दोनों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में मकरी पंचायत की संगीता देवी, रीमा देवी, प्रभा देवी, सुनील सिंह, सुरेंद्र सिंह, लालमुनि देवी, महेंद्र सिंह, सुधा देवी, कमला देवी व पूनम देवी सहित 46 महिला-पुरुषों के हस्ताक्षर हैं. आवेदन में कहा गया है कि स्वास्थ्य सहिया उषा देवी, उनके पति लालू सिंह व एसटीएस संजय रजक ने यह कहकर उनसे तीन-तीन हजार रुपये की निकासी करायी कि यह कोरोना काल की मनरेगा योजना का पैसा आया है. पैसे निकालने के बाद उक्त सभी लोगों से आधार संख्या के साथ अंगूठा लगवा कर तीन-तीन हजार रुपये लेकर 200-200 रु दे दिये गये.

मामला कोराना काल 2020-2021 का है

कोरोना काल 2020-2021 में सहिया व टीवी मरीज समन्वयक संजय रजक ने मकरी पंचायत से 46 फर्जी टीवी मरीज बनाये. विदित हो कि टीवी मरीज को सरकार प्रति माह 500 रु छह महीने तक पौष्टिक भोजन करने के लिए देती है. यानी एक मरीज को कुल तीन हजार रु मिलते हैं. इस तरह उक्त सभी 46 मरीजों के 1.38 लाख रु की निकासी कर 9200 रु लाभुकों को देकर बाकी पैसे आपस में बांट लिये गये. इस संबंध में पूछे जाने पर सहिया उषा देवी व समन्वयक संजय रजक ने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है.

Also Read: दूसरे चरण में 14 को गढ़वा पहुंचेंगे राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे भी हो सकते हैं शामिल
मामला गंभीर है, जांच की जायेगी : चिकित्सा प्रभारी

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार दास ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामला गंभीर है. कोरोना काल का यह मामला है. यद्यपि सीधे जिला से इसे देखा जाता है. फिर भी जांच कमेटी बनाकर इसकी जांच करायी जायेगी तथा देषियों पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel