गढ़वा. शहर के कल्याणपुर स्थित आरपी नर्सिंग कॉलेज में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें गढ़वा शहर की सभी स्वास्थ्य सहिया को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, जिला सहिया समन्वयक रोहित कुमार, आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉ पातंजली केशरी व अब्दुल मन्नान सहित अन्य गणमान्य लोगों ने किया. सिविल सर्जन ने कहा कि महिला दिवस महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण का प्रतीक है. स्वास्थ्य सहिया के रूप में कार्य कर रही महिलाएं समाज के स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इनके कार्यों से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं का प्रचार-प्रसार होता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य में व्यापक सुधार भी देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जहां नारी को सम्मान मिलता है, वहां समाज प्रगति करता है. जिला सहिया समन्वयक रोहित कुमार ने कहा कि सहिया स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी हैं. वे घर-घर जाकर महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती हैं और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉ पातंजली केशरी ने कहा कि नारी को सम्मान और समान अवसर देने से समाज का तेजी से विकास संभव है. कार्यक्रम के अंत में सभी स्वास्थ्य सहिया को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया. उपस्थित लोग : कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्राचार्य मनु जेम्स, सहायक प्राध्यापक प्रद्युम्न कुमार, अभिलाषा भारती, सुप्रिया कुमारी, प्रीति कुमारी, सचिन कुमार, शशि शेखर विश्वकर्मा, कॉलेजकर्मी शिवम कुमार चौधरी, ओम प्रकाश यादव, राजेश विश्वकर्मा, दीपक शर्मा, राहुल प्रकाश व बबीता श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है