40.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग क्षेत्र की चार प्रतिभाओं को विजय प्रतिभा सम्मान

अलग-अलग क्षेत्र की चार प्रतिभाओं को विजय प्रतिभा सम्मान

पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच ने स्थानीय बंधन मैरेज हॉल में विजय प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 का आयोजन किया. इसमें राजकीय उत्क्रमित उ.वि, जाटा के प्रधानाध्यापक अजय प्रकाश द्विवेदी, महिला फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अरुणिमा, नृत्य एवं स्केटिंग प्रशिक्षक योगेश कुमार तथा राजकीय उत्क्रमित मवि, नवादा के छात्र पीयूष कुमार को विजय प्रतिभा सम्मान प्रदान किया गया. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने इन्हें सम्मान-पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया. इसके पूर्व समारोह की शुरुआत समाजसेवी स्व. विजय शंकर प्रसाद तथा स्व. कृत्यानंद श्रीवास्तव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्पार्चन कर की गयी. समारोह में विषय प्रवेश कराते हुए मंच के निदेशक नीरज श्रीधर ने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में गढ़वा को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले स्वर्गीय कृत्यानंद श्रीवास्तव की इच्छा थी कि उनके पिता विजय शंकर प्रसाद की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष विजय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच के माध्यम से किया जाये.

उनकी इच्छा को ध्यान में रखते हुए पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच हर वर्ष विजय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है. मुख्य अतिथि ने कहा कि समाजसेवी स्वर्गीय विजय शंकर प्रसाद तथा रक्तदान के क्षेत्र में गढ़वा को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले स्वर्गीय कृत्यानंद श्रीवास्तव के कृत्य अविस्मरणीय हैं. समाजसेवी डॉक्टर पतंजलि केशरी ने कहा कि गढ़वा में प्रतिभा की कमी नहीं है. आवश्यकता है उन प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें उचित सहयोग प्रदान करने की. इस अवसर पर मानस मंडली के अरुण दुबे ने भी विचार व्यक्त किये.

गीत, वंदना व कविता पाठ की प्रस्तुती : समारोह में दीपक शुक्ल ने सरस्वती वंदना की, मोहित केशरी ने गीत गाये, श्रवण शुक्ल व युवा कवयित्री अंजली शाश्वत ने कविता पाठ कर सबको प्रभावित किया. कार्यक्रम का संचालन अंजलि शाश्वत ने तथा धन्यवाद ज्ञापन विजय सोनी ने किया. मौके पर संरक्षक जगतारण तिवारी, दिव्यानंद श्रीवास्तव, ललन सोनी, प्रदीप कुमार, कौस्तुभ, श्याम नारायण पांडेय व द्वारिका पांडेय उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें