9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीड.गढ़वा शहर : मूसलाधार बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत, कई वार्डों में जल जमाव से बढ़ी लोगों की परेशानी

मंगलवार को मानसून की पहली बारिश के बाद जिले में गर्मी से राहत मिली, लेकिन बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश ने गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में जल-जमाव की गंभीर समस्या पैदा कर दी.

गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर11, 12 एवं 13 के अलावा कई अन्य वार्डों में भी जल जमाव से लोग हुए अस्त व्यस्त सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ संजय कुमार, स्कूली बच्चों की मदद की

जितेंद्र सिंह, गढ़वा

मानसून की पहली बारिश: राहत और जल-जमाव की समस्या

मंगलवार को मानसून की पहली बारिश के बाद जिले में गर्मी से राहत मिली, लेकिन बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश ने गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में जल-जमाव की गंभीर समस्या पैदा कर दी. खासकर चिनिया रोड, वार्ड नंबर 11 और 12 में सड़क निर्माण के कारण नालियां अवरुद्ध हो गयी. जिससे शिव मंदिर और आसपास के इलाकों में पानी भर गया. शांति निवास उच्च विद्यालय और सेंट पॉल स्कूल के समीप घुटनों तक पानी जमा होने से आवागमन बाधित हो गया, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

इसके अलावा, महादेव नगर (वार्ड नंबर 13) में भी घुटनों तक पानी भर गया, जिससे वहां के निवासियों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. समाचार लिखे जाने तक जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी थी, जिससे स्थिति और भी चिंताजनक बनी हुई थी.

जल-जमाव के निरीक्षण के लिए पहुंचे एसडीएम

नगर परिषद क्षेत्र में जल-जमाव की बढ़ती समस्या को लेकर स्थानीय नागरिकों ने गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार को शिकायत की. इस पर एसडीएम ने बुधवार सुबह विभिन्न इलाकों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने चिनिया रोड, सहीजना, मेन रोड समेत प्रभावित क्षेत्रों में जाकर स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार और पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार को निर्देश दिया गया कि वे आपसी समन्वय बनाकर जल निकासी की ठोस योजना तैयार करें. एसडीएम संजय कुमार ने स्पष्ट किया कि आसन्न बारिश को ध्यान में रखते हुए इस समस्या का युद्ध स्तर पर समाधान करना आवश्यक है.

चिनिया रोड में जल-जमाव की पुरानी समस्या

गढ़वा के चिनिया रोड को शहर का महत्वपूर्ण मार्ग माना जाता है, जिससे समाहरणालय, बिरसा मुंडा पार्क, हैलीपैड, एसपी आवास और न्यायाधीश आवास जैसे प्रमुख स्थान जुड़े हुए हैं. इस मार्ग पर लगभग तीन साल पहले लाखों रुपये की लागत से नाला निर्माण कराया गया था, लेकिन इस साल सड़क निर्माण कार्य के कारण संवेदक की लापरवाही से नाली का पुनर्निर्माण नहीं हुआ. इसका नतीजा यह हुआ कि भारी बारिश के बाद यहां फिर से जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि जल निकासी की समुचित व्यवस्था समय रहते नहीं की गयी, तो आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. नगर प्रशासन को चाहिए कि इस समस्या का शीघ्र समाधान निकाले, ताकि लोगों को राहत मिल सके.

भविष्य में समाधान के प्रयास आवश्यक

जल-जमाव की समस्या गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में हर वर्ष उत्पन्न होती है, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी होती है. प्रशासन को लंबी अवधि की योजना बनाकर इस समस्या से स्थायी समाधान निकालने की जरूरत है. इसके लिए समुचित नाला निर्माण, जल निकासी के उचित प्रबंधन और भविष्य की बारिश को ध्यान में रखकर पूर्व-तैयारी करना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel