मेराल. थाना क्षेत्र के रजहारा गांव में डायन बिसाही का आरोप लगाने एवं प्रताड़ना से तंग आकर सहायक शिक्षक लतीफ अंसारी की पत्नी कैमून बीबी द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार इस घटना को लेकर मेराल थाना में आवेदन दिया गया है. मृतक महिला के पति सहायक शिक्षक लतीफ अंसारी द्वारा थाना में दिये गये आवेदन में कहा है कि सोमवार के सुबह आठ बजे गांव के ही लियाकत अंसारी कैमुद्दीन शेख गुलशन बीवी अफसाना बीबी सहित पांच छह अज्ञात व्यक्ति उनके घर आये तथा उनकी पत्नी कैमून बीवी को डायन कह कर गाली गलौज करने लगे. लोगों ने कहा कि आपकी पत्नी के चलते हम लोग काफी परेशान हैं. घर के कई लोग बीमार हैं तथा बीमारी के इलाज में लाखों रुपए खर्च हो चुका है. बीमारी में खर्च हुआ सारा पैसा अगर तुम वापस नहीं किया तो तुम्हें गांव में नहीं रहने देंगे. उनकी पत्नी को डायन कह कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. प्रताड़ना से तंग आकर उनकी पत्नी ने सोमवार को जहर खा ली. जानकारी मिलने के बाद वे लोग घर पहुंचे तथा उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में ही मेरी पत्नी ने दम तोड़ दी. लतीफ अंसारी ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि थाना में आवेदन दिया है. मामले का जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

