10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करीब 24 लाख रुपये के ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

करीब 24 लाख रुपये के ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

गढ़वा पुलिस ने 24 लाख रुपये के ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव निवासी रामलाल चंद्रवंशी का पुत्र अविनाश कुमार चंद्रवंशी, गढ़वा थाना क्षेत्र के सोनपुरवा रेलवे स्टेशन निवासी स्वर्गीय कृपालु चौहान का पुत्र शत्रुघ्न कुमार चौहान उर्फ छोटू कुमार एवं पिंटू कुमार चौहान शामिल हैं. बुधवार को इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने गढ़वा थाने में प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक काले भूरे रंग की मारुति स्विफ्ट कार (जेएच01सीएक्स-9759) से अज्ञात लोग बिहार के रोहतास जिले के मोहनिया व सासाराम से ब्राउन शुगर खरीद कर गढ़वा में बेचते हैं. इस सूचना के आधार पर गढ़वा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. इसने कार्रवाई करते हुए भरठिया-महुपी रोड पहुंचकर चेकिंग लगाया. इस दौरान कार पर सवार लोगों ने पुलिस को देखकर कार लेकर भागने का प्रयास किया. पर छापेमारी दल ने उक्त कार को पकड़ लिया. उसमें तीन लोग सवार थे. उनकी तलाशी लेने पर अविनाश कुमार चंद्रवंशी के पास से दो मोबाइल और 21.55 ग्राम ब्राउन शुगर, शत्रुघन कुमार चौहान के पास से दो मोबाइल व 79.43 ग्राम ब्राउन शुगर तथा पिंटू कुमार चौहान के पास से दो मोबाइल व 20.46 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इसकी कीमत बाजार मूल्य से करीब 24 लाख रुपये है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त तीनों कारोबारी गढ़वा जिला के अलावे पलामू, गुमला व लातेहार जिले में ब्राउन शुगर की बिक्री करते थे. पिंटू चौहान व शत्रुध्न चौहान का आपराधिक इतिहास रहा है. इससे पूर्व भी इसी मामले में ये दोनों जेल जा चुके हैं.

छापेमारी दल में शामिल : इसमें एसडीपीओ नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बृज कुमार, पुअनि सुभाष कुमार पासवान, शशि कुमार शर्मा, सअनि अभिमन्यु कुमार सिंह व आरक्षी अभय कुमार सिंह सहित पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel