गढ़वा. गढ़वा व रंका पुलिस ने टीएसपीसी एरिया कमांडर के नाम पर डरा-धमका कर लेवी की मांग करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में रमकंडा थाना क्षेत्र के कुटी गांव निवासी मुर्तज अंसारी का पुत्र शाहिद अंसारी, भंडरिया थाना क्षेत्र के नौका गांव निवासी स्वर्गीय भोला सिंह का पुत्र अशोक सिंह एवं डंडा थाना क्षेत्र के छपरदगा गांव निवासी रोंजिद अंसारी का पुत्र मकदस अंसारी शामिल है. इनके पास से पुलिस ने 315 बोर का देसी कट्टा, एक टॉय गन, लूट की दो मोबाइल, टीएसपीसी एरिया कमांडर पंकज का सात मोबाइल फोन का नंबर लिखा हुआ पर्चा, तीन टी-शर्ट, तीन गमछा एवं घटना में प्रयुक्त टीवीएस राइडर बाइक बरामद की है. यह जानकारी शनिवार को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने अपने कार्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता कर दी. बभंडी थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी : उन्होंने बताया कि 18 मार्च को पलामू जिले के बभंडी थाना क्षेत्र के गहोरा गांव निवासी विजय प्रताप सिंह के पुत्र मोहन मुरारी देव ने थाने में प्राथमिक दर्ज करायी थी. इसमें कहा गया था कि गासेदाग गांव स्थित क्रशर प्लांट एवं माइंस की रेख देख वर्तमान में उसके स्टाफ शशि अंजनी कुमार करते हैं. गत 16 मार्च को रात में माइंस में आकर टीएसपीसी एरिया कमांडर के नाम पर कर्मचारियों को डरा धमका कर लेवी की मांग करने एवं मोबाइल लूट कर ले जाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कांड के उद्भेदन के लए उनके निर्देश पर गढ़वा पुलिस अधीक्षक (अभियान), के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. काम बंद करने व गोली मारने की धमकी : एसपी ने बताया कि अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा क्रशर एवं माइंस मालिक से बार-बार लेवी मांग रहे थे तथा नहीं देने पर काम बंद करने, गोली मारने तथा आगजनी व तोड़-फोड़ करने की धमकी दी जा रही थी. उन्होंने बताया कि कांड के उद्भेदन के लिय गठित टीम तकनीकी शाखा के सहयोग से अपराध कर्मियों की गतिविधि पर नजर रख रही थी. इसी क्रम मे 28 मार्च को माईनिंग स्थल के आस-पास उक्त अपराध कर्मियों के क्रशर एव माइंस में उपयोग किये जाने वाले वाहनों को जलाने एवं दहशत फैलाने के उद्देश्य से एकत्रित होने की सूचना मिल रही थी. उन्होंने बताया कि उक्त गठित छापामारी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त शाहिद अंसारी, अशोक सिंह व मकदस अंसारी को गासेदाग स्थित क्रशर व माइंस के नजदीक जंगल के पास बाइक के साथ पकड़ा गया. वहीं उनकी निशानदेही पर क्रशर एवं माइंस से लूटे गये मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त हथियार, चितकबरा वर्दी तथा टीएसपीसी एरिया कमांडर पंकज का मोबाइल नंबर (92446-56734) लिखा पर्चा जब्त किया गया है. शाहिद अंसारी है मुख्य सरगना : गिरफ्तार तीनों अपराध कर्मियों ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना का मुख्य सरगना शाहिद अंसारी है, जो अपने आप को टीएसपीसी एरिया कमांडर पंकज जी बताते हुए एक नक्सली पर्चा क्रशर तथा स्टोन माइंस के पास चिपकाया था. उसका पूर्व का भी आपराधिक इतिहास रहा है. छापामारी दल में शामिल पुलिस कर्मी : एसपी ने बताया कि छापामारी दल में पुलिस अधीक्षक (अभियान) राहुल देव बड़ाइक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंका रोहित रंजन सिंह, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक चिरंजीव मंडल, पुलिस निरीक्षक सुभाष कुमार पासवान, कुंटिया थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल हेम्ब्रम, सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार झा, आरक्षी नरेश मांझी, श्याम बिहारी यादव, पवन कुमार यादव तथा तकनीकी शाखा गढ़वा सहित रमकंडा एवं रंका के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है